- विज्ञापन -
Home Auto Maruti की जिस कार का था इंतजार वो आ गई, 9 मई...

Maruti की जिस कार का था इंतजार वो आ गई, 9 मई  को होगी लॉन्च, अब सब इसी को लेंगे

Maruti swift में रियर पैसेंजर्स के लिए भी AC वेंट्स मिलेंगे। इसमें LED लाइट मिलेंगे। नई स्विफ्ट में USB A और USB C टाइप चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।

Maruti swift 2024 launch: मारुति सुजुकी की जिस कार का लोगों को लंबे समय से इंतजार था आखिरकार वो आग ही गई मारुति सुजुकी इंडिया अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट कार 9 मई को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक महज 11,000 रुपए में बुक कर सकते हैं। इस न्यू जनरेशन स्विफ्ट में वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा मिलेगी। बता दें इस कार का डीजल वर्जन अब बंद हो गया है, कंपनी जल्द इसका ईवी इंजन लेकर आएगी।

छह एयरबैग और टचस्क्रीन सिस्टम

- विज्ञापन -

यह धाकड़ कार 6 एयरबैग के साथ आएगी। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। यह न्यू जनरेशन मारुति कार कई कलर ऑप्शन में मिलेगी। कार में जबरदस्त साउंड सिस्टम मिलेगा। यह धांसू कार 9-इंच के बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेगी। इसमें रियर सीट पर चाइल्ड एंकर मिलेगा। खास बात यह है कि कंपनी इस कार में सीएनजी और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन देती है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और हाई माइलेज

Maruti swift में रियर पैसेंजर्स के लिए भी AC वेंट्स मिलेंगे। इसमें LED लाइट मिलेंगे। नई स्विफ्ट में USB A और USB C टाइप चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। यह कार अलॉय व्हील में भी ऑफर की जाएगी। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिलेंगे। कार में तेज स्पीड के साथ हाई माइलेज मिलेगी, इसका सीएनजी इंजन 30 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा माइलेज देता है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

- विज्ञापन -
Exit mobile version