Maruti swift 2024: अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह राइट टाइम है। क्योंकि मारुति सुजुकी, टाटा और किआ मोटर्स समेत कई कार कंपनियां जल्द ही अपनी कई नई कार लॉन्च करने वाली हैं। इन कारों में यंगस्टर्स के लिए एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा न्यू जनरेशन के लिए इन्हें ब्राइट कलर ऑप्शन में तैयार किया जा रहा है। इन्हें हाई पावरट्रेन के साथ स्टाइलिश फ्रंट लुक दिया गया है। आइए आपको आने वाली कुछ गाड़ियें के बारे में बताते हैं।
Tata Curvv
यह इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसमें एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज मिलेगी। यह शुरुआती कीमत 10 से 15 लाख के बीच ऑफर की जा सकती है। इसे कंपनी ने अपनी पुरानी कारों से थोड़ा ऊंचा और बोल्ड लुक में बनाया गया है। यह कार आगे से देखने में किसी एसयूवी का धांसु लुक देती है, वहीं साइड से किसी लग्जरी सेडान लगती है। कार में फस्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलेगा। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह एयरबैग दिए गए हैं। यह हाई स्पीड कार है।
Maruti swift 2024
इस कार का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने इस शोकेस भी कर दिया है। यह कार सीएनजी और पेट्रोल दोनों ऑप्शन में मिलेगी। पुरानी के मुकाबले नई Maruti swift 2024 के फ्रंट और रियर लुक को बदला गया है। यह कार एडजस्टेबल सीट के साथ आती है। इसमें बड़ा बूट स्पेस और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल