spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti की इस कार में 30 की माइलेज, पलटकर देखती है दुनिया जब यह चलती है सड़क पर

Maruti Swift cng price: पेट्रोन के दाम आसमान छू रहे हैं, लगातार बढ़ते पेट्रोल के दामों के चलते लोग अब सीएनजी गाड़ियों की तरफ रूख कर रहे हैं। मारुति सुजुकी की एक जबरदस्त कार है Maruti Swift. यह कार सीएनजी इंजन में भी आती है। कार में पेट्रोल इंजन मिलता है, जबकि इसका डीजल इंजन अब आना बंद हो गया है। मार्केट में पुराने डीजल इंजन की Maruti Swift की काफी डिमांड है। यह हाई माइलेज कार है, Maruti Swift cng सड़क पर 30.90 km/kg की माइलेज निकाल लेती है।

Maruti Swift में हाई पावर 1.2-लीटर का इंजन

जानकारी के अनुसार यह कार क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ आती है, इसमें छह एयरबैग मिलते हैं और कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आता है। Maruti Swift में हाई पावर 1.2-लीटर का इंजन मिलता है। यह पांच सीटर कार है, जिसमें हाल ही में नया अपडेट वर्जन लॉन्च हुआ है। कार में अलॉय व्हील और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। कार का पावरफुल इंजन 90 PS की पावर देता है। इस कार में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है।

कार का पेट्रोल इंजन 22.56 kmpl की हाई माइलेज देता है

कार का पेट्रोल इंजन 22.56 kmpl की हाई माइलेज देता है। इसमें 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। कार का बेस मॉडल 6.90 लाख रुपये और टॉप मॉडल 10.32 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह कार स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ आती है। कार में 268 लीटर का बूट स्पेस है, जिससे बड़ी फैमिली के साथ सफर में ज्यादा सामान लेकर चलने में परेशानी नहीं होती है। मारुति अपनी इस कार में छह मोनोटोन कलर ऑफर करती है।

ये भी पढ़ें: Maruti की इस नई कार पर टूट कर पड़े लोग, 8 लाख कीमत में मिल रहे ‘मर्सिडीज’ जैसे फी0चर्स

ये भी पढ़ें: Maruti की नई शानदार SUV, माइलेज, कीमत और लुक्स सभी में बेस्ट, तुरंत करवाओ बुक

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts