Maruti Swift: मारुति सुजुकी इंडियन कार मार्केट में ऐसा ब्रांड है जो ग्राहकों की नब्ज को पकड़ता है। यही कारण है कि कंपनी भारत में सबसे ज्यादा कार बिक्री करती है। इसी सेगमेंट में कंपनी ने नया पैंतरा अजमाया है। कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक Maruti Swift की कीमतों पर कटौती की है। यह मिडिल क्लास की फेवरेट कार है, जिस पर कंपनी 38000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है।
कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन
Maruti Swift में 1.2 लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन मिलता है। मई 2024 में Swift के 19393 यूनिट्स की सेल हुई है। यह कार 6.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार के पुराने थर्ड जनरेशन मॉडल पर ही यह छूट ऑफर लागू है। यह ऑफर 30 जून तक चलेगा। यह हाई पावर कार 82hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज
कार में डिजिटल कलस्टर और टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील
इस कार में छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह 5 सीटर कार है और इसमें छह एयरबैग मिलते हैं। कंपनी के अनुसार कार के पेट्रोल वर्जन में 26 kmpl की माइलेज आसानी से निकल होती है। कार में डिजिटल कलस्टर और टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह कार 6 वेरिएंट और 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। एलईडी हेडलाइट और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलती है।
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज