- विज्ञापन -
Home Auto सबसे ज्यादा बिक रहीं ये गाड़ियां, कीमत भी रेंज में और माइलेज...

सबसे ज्यादा बिक रहीं ये गाड़ियां, कीमत भी रेंज में और माइलेज सबसे ज्यादा

Tata Punch का बेस मॉडल 7.54 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस पर मिलता है। कार में 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस कार में 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है।

Tata Punch

Maruti Swift 2024: इंडियन कार बाजार में हमेशा से सस्ती गाड़ियां ज्यादा बिकती हैं। यह पांच सीटर गाड़ियां मिडिल क्लास की पहली पसंद हैं। इसी सेगमेंट में मई में Maruti Swift और Tata Punch सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड सेगमेंट कारें बन गई हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो Swift कीके मई में कुल 19393 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पंच के दूसरे नंबर पर कुल 18949 यूनिट्स की बिक्री हुई।

Maruti Swift
Maruti Swift

Maruti Swift में 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम

- विज्ञापन -

यह कार शुरुआती कीमत 7.86 लाख रुपये ऑन रोड पर आती है। कार में अलॉय व्हील और 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में 1.2 लीटर का इंजन है। यह 5 सीटर कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है। इस स्टाइलिश कार में एलईडी हेडलाइट और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 6 वेरिएंट और डिजिटल कलस्टर दिया गया है। यह कार छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है।

Tata Punch

Tata Punch में 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस

कार का बेस मॉडल 7.54 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस पर मिलता है। कार में 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस कार में 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है। कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। टाटा अपनी इस कार में चार वेरिएंट ऑफर करती है। Punch पांच सीटर फैमिली कार है, जिसमें पावर विंडो, डुअल कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version