spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Upcoming Cars: मारुति की इन दोनों कार ने बाजार में लॉन्च होने से पहले मचाई खलबली, मिल चुकी है ताबड़तोड़ बुकिंग

Maruti Suzuki Jimny and Fronx: देश में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी है। मारुति अपने पोर्टफोलियो में आए दिन नई-नई गाड़िया जोड़ती जा रही है। अब बहुत जल्द बाजार में मारुति की दो एसयूवी मारुति जिम्नी और फ्रोंक्स आने वाली है, जिसे कंपनी ने पिछले महीने हुए ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया था। मारुति ने अपनी दोनों एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी थी, जिसके बाद मारुति की दोनों एसयूवी को 25,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। 

Maruti Suzuki Jimny

मारुति जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) का ग्राहक बहुत लंबे समय से इन्तजार कर रहे थे और कंपनी ने अब इस एसयूवी को पेश कर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी ये एसयूवी बाजार में लॉन्च नहीं हुई है। मारुति जिम्नी को पारंपरिक बॉक्सी डिजाइन में पेश किया गया है, जिसमें एलईडी हेडलैंप, क्रोम डिटेलिंग के साथ 5-स्लॉट ग्रिल और टेल-गेट पर एक स्पेयर व्हील दिया है। जिम्नी में इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर की क्षमता वाला K-सीरीज नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 103 bhp की पावर और 134 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Maruti Suzuki Fronx 

मारुति फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) में कंपनी ने 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन दिया है। इसके साथ ही इसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स ऑप्शन भी दिए हैं। मारुति फ्रोंक्स को कंपनी ने हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर जैसे फीचर्स मिलेंगे। भारतीय बाजार में मारुति फ्रोंक्स की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 11 लाख रुपये के बीच है। 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts