spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Upcoming MPV: मारुति ला रही है टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित नई एमपीवी, मिलेगा हाइब्रिड तकनीक इंजन, जानें फीचर्स

Maruti Upcoming MPV: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) बहुत जल्द नई एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति की ये नई एमपीवी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी। मीडिया से मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, नई मारुति एमपीवी (New Maruti MPV) आने वाले दो महीनों में लॉन्च होने वाली है। इंडो-जापानी वाहन निर्माता मारुति भारत में अब तक की सबसे महंगी पेशकश होगी और मारुति का ये मॉडल टोयोटा के मोनोकॉक टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। इसके साथ ही इसमें एफडब्ल्यूडी (फ्रंट-व्हील ड्राइव) सिस्टम मिलेगा।

फीचर्स

नई मारुति एमपीवी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर दिया जा सकता है। मारुति सुजुकी की नई एमपीवी में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तरह ही री-बैज वर्जन में नया 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक, ओटोमन फ़ंक्शन के साथ पावर्ड सेकंड रो सीटें, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :- UPCOMING CAR: अगले महीने बाजार में लॉन्च होगी मारुति जिम्नी से लेकर हुंडई एक्सटेर तक ये एसयूवी, जानें क्या है अपडेट

इंजन

मारुति की नई एमपीवी में मिलने वाले पावरट्रेन सेटअप की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसमें हाइब्रिड तकनीक और बिना हाइब्रिड तकनीक ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही इसमें e-CVT और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। वहीं, इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन 186PS पावर और 206Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, बिना हाइब्रिड वाला पेट्रोल इंजन 174PS और 205Nm की टॉर्क जेनरेट करेगा।

यह भी पढ़ें :- CITROEN C3 AIRCROSS SUV: सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस भारत में हुई पेश, मिलेंगे मल्टीपल ड्राइव मोड, इन कारों को देगी टक्कर

इसके अलावा नई मारुति एमपीवी में लगभग टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस जैसे ही फीचर्स मिलने वाले हैं। वहीं, इसमें दोनों के स्पेसिफिकेशन्स भी एक जैसे ही होने वाले है। लेकिन इसके डिजाइन में काफी अंतर होगा और मारुति की ओर से डिजाइन में कई अलग एलिमेंट दिए जा सकते हैं ,जिससे ये कार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से अलग दिखाई देगी।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts