नई दिल्ली। मारुति सुज़ुकी कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी दमदार पहचान बनाए हुए हैं और साथ ही अपने कस्टमर के लिए नए लुक वाली गाड़ियों का सरप्राइज भी लेकर आई है। आपको बता दे कि भारतीय बाज़ार में Maruti Suzuki India की कॉम्पैक्ट-SUV Maruti Brezza हर किसी को लुभाती है और अब कंपनी ने इसी श्रेणी में एक मॉडिफाइड Maruti Brezza को Range Rover Evoque का आकार देकर अपने उपभोक्ताओं को चौंका दिया है। हर कोई इस मॉडिफाई गाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने Maruti Vitara Brezza को Evoque-प्रेरित मॉडल में बदलने के लिए लगभग 6,00,000 रुपये खर्च किए हैं और बाज़ार में इसे करीब 10 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है।
भीतरी कम्पोनेंट्स के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई
मारुति सुज़ुकी ने इस मॉडिफाइड प्रक्रिया को केवल कॉस्मेटिक के रूप में आकार दिया है बाकी इसके कॉम्पैक्ट-SUV के फ्रेम, इंजन और भीतरी कम्पोनेंट्स के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। कंपनी ने गाड़ी को आकर्षक बनाने के लिए इसकी Brezza-विशिष्ट फ्रंट ग्रिल को हटा दिया है जिसकी जगह पर Range Rover Evoque ब्लैक ग्रिल का बखूभी से प्रयोग किया गया है। गाड़ी की हेडलाइट्स की बात की जाए तो इसमें Evoque के जैसे ही हेडलाइट्स लगाई गई है और इसका बम्पर भी डेटाइम रनिंग लाइट्स का प्रयोग आसानी के साथ करता है।
Looks smart, the taillights look really nice and clearly the Volkswagen Taigun started a trend. But Maruti has clearly worked to differentiate the Grand Vitara from looking like an elongated Brezza. #KushanDrives pic.twitter.com/2vzn1tDmvi
— Kushan Mitra (@kushanmitra) July 20, 2022
Brezza की छत और पिलर्स को ब्लैक कलर दिया गया
Maruti Vitara Brezza के बूट एरिया को भी शानदार लुक दिया गया है। साथ ही Brezza की छत और पिलर्स को ब्लैक कलर दिया गया है और इसक बम्पर के नीचे आधे हिस्से को लेकर सिल्वर स्किड प्लेट सपोर्टी लुक दिया गया है जिससे dual exhaust ओपनिंग होगी। वहीं, Brezza की टेललाइट्स, फ्लैट बूट डोर और स्पोर्टी स्पॉइलर को भी Evoque के समान ही रखा गया है।