- विज्ञापन -
Home Auto Maruti की इस कार की है हाई डिमांड, पुरानी के पार्ट्स भी...

Maruti की इस कार की है हाई डिमांड, पुरानी के पार्ट्स भी बिकते हैं सोने के दाम

2024 Maruti Wagon R की रियर लाइट और हेडलाइट की शेप में बदलाव किया गया है। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा।

Maruti Wagon R
Maruti Wagon R

Maruti Wagon R cng car: मारुति सुजुकी की एक कार ऐसी है जिसकी सेल को आज तक कोई नहीं गिरा सका। कंपनी ने भी यंग जनरेशन का ध्यान में रखकर इस कार में लगातार नए अपडेट वर्जन लॉन्च करे। यह कार 6 लाख रुपये कीमत तक मिलती है और सीएनजी पर इसकी माइलेज 30 के पार है। अब फिर इस कार का नया अपडेट वर्जन आने की सुगबुगाहट मार्केट में है। जिससे कार लवर्स में उत्साह बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं Maruti Wagon R की।

पुरानी कार की रिसेल वेल्यू ज्यादा

- विज्ञापन -

एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिया चोर बाजार में पुरानी गाड़ियों की हाई डिमांड है। चोरों की निगाहें सबसे ज्यादा Hyundai Santro xing, Maruti wagonR के उन पुराने मॉडल पर है जो बाजार में बिकने अब बंद हो गए। कंपनियों ने इनके पार्ट्स बनाने बंद कर दिए। ऐसे पार्ट्स हाई डिमांड पर रहते हैं और लोग इन्हें ज्यादा कीमत पर खरीदते हैं। हाल ही में इस कार का नया 2024 अपडेट वर्जन सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी जल्द ही उसे लॉन्च करेगी।

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

पावरफुल इंजन पावर और स्पीड

2024 Maruti Wagon R की रियर लाइट और हेडलाइट की शेप में बदलाव किया गया है। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा। यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में मिलेगा। इसके इंटीरियर में टचस्क्रीन सिस्टम और डुअल टोन का ऑप्शन दिया जा रहा है। यह कार कार 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क देती है। कार में 1 लीटर और 1.2 लीटर दो इंजन ऑप्शन आते हैं।

ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

- विज्ञापन -
Exit mobile version