Maruti WagonR cng: अगर आप मार्केट रेट से कम में कार खरीदना चाहते हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है। बाजार में ऐसी कई गाड़ियां मौजूद हैं जो आपको कम कीमत में आसानी से उपलब्ध होंगी। दरअसल, इंडियन बाजार में पुरानी गाड़ियों की बड़ी मार्केट है। मेट्रो सिटी में लोग जल्दी-जल्दी गाड़ियां बदलने के शौकीन होते हैं। ऐसे में बाजार में कम किलोमीटर चली हुई बेहतरीन गाड़ियां मिल जाती हैं।
पुरानी गाड़ी मिल रही 1 लाख में
कई ऑफलाइन डीलर और ऑन लाइन साइट आपको बेहतरीन डील दे सकते हैं। जैसे पुरानी गाड़ियों में डीलर करने वाली साइट DROOM पर पुरानी मारुति वैगनआर मिल रही है, यह वैगनआर 2010 मॉडल है। इसकी कीमत 1 लाख रुपए रखी गई है। इसी तरह OLX पर 2011 मॉडल मारुति वैगनआर दिल्ली नंबर मिल रही है। इसमें सीएनजी लगी है और इसकी कीमत 1 लाख रुपये है। यहां आपको बता दें कि पुरानी गाड़ी खरीदते हुए उसकी तस्सली से जांच परख कर लें।
ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले
ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल
हाई पावर कार है वैगनगार
कार का बेस मॉडल 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह कार 1 लीटर और 1.2 लीटर दो इंजन ऑप्शन आती है। कार में 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। यह कार छह एयरबैग और 30 kmpl से ज्यादा की माइलेज देती है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अलॉय व्हील का भी ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले
ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल