McLaren Artura Launch: भारतीय बाजार में McLaren ने अपनी हाइब्रिड सुपरकार McLaren Artura को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.1 करोड़ रुपये है। आपको बता दें, Artura वी6 इंजन के साथ आने वाली कंपनी की पहली कार है, लेकिन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाला ये कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट है। स्पीड के मामले में ये लग्जरी सुपरकार बहुत शानदार है, जो केवल 3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। हम आपको इस कार के बारे में बाकी की डिटेल्स के बारे में बताते हैं।
V6 टर्बो इंजन से होगी लैस
McLaren Artura PHEV 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन से लैस होगी, जो 585hp की पावर जेनरेट करेगी। इसके साथ ही इसमें रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 95hp, 225Nm टॉर्क पैदा करता है। ये लग्जरी कार इंजन और मोटर को मिलाने के बाद 680hp और 720Nm की पीक टार्क जेनरेट करेगी। इसके अलावा इसके पिछले पहियों को पावर देने के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
पलक झपकते ही पकड़ती है टॉप स्पीड
McLaren Artura PHEV के बारे में कंपनी का दावा है कि ये लग्जरी कार मात्र 3.0 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। Artura में 7.4kWh की बैटरी पैक दिया है, जो सिर्फ 31 किमी तक की इलेक्ट्रिक-रेंज और 130 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड ऑफर करती है। इस लग्जरी कार की बैटरी को 0-80 प्रतिशत चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है। भारत में इस लग्जरी कार में चार ड्राइव मोड ई-मोड, कम्फर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक मिलते हैं।
इन सुपरकारों से होगी टक्कर
ग्लोबल लेवल पर McLaren Artura सुपरकार है, जो Ferrari 296 GTB और Maserati MC20 से महामुकाबला करेगी। वहीं, बात करें इसके लुक और डिजाइन की तो ये सुपरकार बहुत शानदार नजर आती है।