spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mercedes-AMG: मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च की दमदार कार, मात्र 2.9 सेकेंड्स में पकड़ सकती है किमी प्रति घंटा की स्पीड, जानिए क्या है कीमत

Mercedes-AMG GT 63 S E Performance: भारतीय बाजार में लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी सबसे दमदार एएमजी कार मर्सिडीज-एएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस (Mercedes-AMG GT 63 S E Performance) फोर-डोर कूप को 3.3 करोड़ रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस कार में नए बंपर, अलॉय व्हील्स, नया एग्जॉस्ट सिस्टम और चार्जिंग पोर्ट समेत छोटे डिजाइन रिविजन दिया गया है और यह कंपनी की एक प्लग-इन हाइब्रिड कार होगी।

इंजन और पावर

मर्सिडीज-एएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस (Mercedes-AMG GT 63 S E Performance) में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ एक 6.1kWh की इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। यह मोटर मर्सिडीज-एएमजी फॉर्मूला 1 टीम द्वारा उपयोग की जाने वाली तकनीकों से प्रेरित है। V8 इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर (Electric Motor) के साथ 831 बीएचपी और 1,470 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इस कार की स्पीड की बात करें तो ये कार 316 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ती है। इसके अलावा ये दमदार कार मात्र 2.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

 

मिलेंगे ऐसे फीचर्स

मर्सिडीज की ये 4-डोर परफॉरमेंस (Mercedes-AMG GT 63 S E Performance) कूप के केबिन में स्पोर्ट्स सीट्स, कार्बन फाइबर और अल्केन्टारा इसर्ट्स के साथ एएमजी ट्रीटमेंट दिया है। इसमें शॉर्टकट डायल के साथ AMG मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है। एएमजी जीटी एस ई परफॉर्मेंस में 12.4 इंच की दो स्क्रीन दी गई है, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है। वहीं, कार में एएमजी डायनामिक सेलेक्ट ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं, जबकि चार अलग-अलग रिकवरी मोड दिए हैं, जिन्हें स्टीयरिंग व्हील पर सिलेक्ट किया जा सकता है। मर्सिडीज की ये फोर-डोर वाली कूपे में साउंड बढ़ाने या सेंटर कंसोल या स्टीयरिंग व्हील के द्वारा कम करने के लिए टॉगल भी दिया हुआ है। इसके अलावा इस कार में पहली बार प्योर ईवी मोड भी दिया गया है, जो आपको 13 किमी तक सिर्फ इलेक्ट्रिक पावर पर ड्राइव करने की सुविधा देता है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts