Mercedes-AMG SL 55 Roadster: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने कुछ समय पहले अपनी सबसे तेज स्पीड कार AMG GT 63 SE Performance और Mecredes AMG E 53 Cabriolet को लॉन्च किया था। इसके बाद अब कंपनी कल यानी 22 जून को भारतीय बाजार में अपनी Mercedes-AMG SL 55 Roadster को लॉन्च करने वाली है। हम आपको Mercedes-AMG SL 55 Roadster के फीचर्स और खासियत के बारे में बताते हैं।
कैसी होगी AMG SL 55 4MATIC+
मर्सिडीज की एएमजी एसएल 55 4 मैटिक को कंपनी ने पहली बार Mercedes-AMG द्वारा Affalterbach में डेवलप किया है, जो कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल होने वाली हैं। मर्सिडीज की सातवीं पीढ़ी की SL Roadster को कंपनी ने बिलकुल नए वेरिएंट AMG SL 55 4MATIC+ में तैयार किया है, जो कल पेश होने वाला है। आपको बता दें, मर्सिडीज अपनी प्रीमियम कारों के जैसे ही इस कार को भी कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के रूप में पेश करेगी। इसके अलावा इसके चेसिस, आर्किटेक्चर और ड्राइवट्रेन को सेकंड-जनरेशन AMG GT से साझा करने की उम्मीद है, जिसे कंपनी इसी साल बाद में लॉन्च करेगी।
AMG SL 55 4MATIC+ का पावरट्रेन
मर्सिडीज एएमजी एसएल 55 4मैटिक प्लस में M176 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 478 एचपी की अधिकतम शक्ति और 700 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें AMG स्पीडशिफ्ट 9-स्पीड एमसीटी यूनिट के साथ मिलकर, स्पोर्ट्स कार को मानक के रूप में 4डब्ल्यूडी सिस्टम भी जोड़ा गया है। यह कार मात्र 3.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और 315 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती हैं।
AMG SL 55 4MATIC+ के फीचर
मर्सिडीज की 7th जनरेशन AMG SL 55 4MATIC+ में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें फैब्रिक रूफ और 2+2 सीटिंग कॉन्फिगरेशन दिया गया है। इसके अलावा इसके केबिन में लग्जरी स्पोर्ट्स कार नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, टच कंट्रोल पैनल के साथ एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, 11.9 इंच का सेंट्रल डिस्प्ले और 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत वेरिएंट के आधार पर 1.03 करोड़ रुपये से 1.10 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।