spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mercedes-Benz EQS 580: भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज को इलेक्ट्रिक कार, नितिन गडकरी ने कह दी ये बात

 Mercedes-Benz EQS 580: लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज ने पहला भारत निर्मित इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया गया है। जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज की ‘मेड इन इंडिया’ भारत में ये  Mercedes-Benz EQS 580 4Matic पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है। मर्सिडीज भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कार है,जो सिंगल  चार्ज पर 850KM की रेंज देने में सक्षम है। मर्सिडीज की इस कार को महाराष्ट्र के पुणे के चाकन स्थित प्लांट में बनाया गया है। मर्सिडीज की इस कार की लॉन्चिंग में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। 

घरेलू स्तर पर अधिक वाहन बनाएं: नितिन गडकरी

नितिन गडकरी ने मर्सिडीज-बेंज को ज्यादा गाड़िया बनाने की सलाह भी दी है। गडकरी ने कहा कि घरेलू स्तर पर अधिक वाहन बनाएं, क्योंकि ऐसा करने से लागत कम होगी और वाहनों की कीमत में भी कमी आएगी। मंत्री ने कहा, “आप प्रोडक्शन बढ़ाएं, तभी लागत कम करना संभव है। हम मिडिल क्लास लोग हैं, यहां तक कि मैं भी आपकी कार नहीं खरीद सकता।” मर्सिडीज की इस नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारत में लगभग 1.55 करोड़ रुपये है। आपको बता दें , भारत में मर्सिडीज ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EQC इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की थी,जो  अक्टूबर 2020 में लॉन्च की गयी थी और भारत में उसकी  कीमत लगभग 1.07 करोड़ रुपये थी। 

 Mercedes-Benz EQS 580 की खासियत
मर्सिडीज की ‘मेड इन इंडिया’ इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 107.8 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया है, जो 516bhp की पावर और 885 एनएम का टार्क उत्पन्न कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार में स्टैंडर्ड तौर पर 11 kW चार्जर दिया गया है और इसके साथ ही इसमें 22 kW का  ऑप्शनल चार्जर भी दिया हुआ है। 200 kW अल्ट्रा-क्विक DC चार्जर से ये कार केवल 15 मिनट चार्ज होने पर 300 KM की रेंज देने में सक्षम होगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो ये 210 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts