- विज्ञापन -
Home Auto A45 S 4MATIC+ and A‑200 Limousine: मर्सिडीज बेंज ने भारत में लॉन्च...

A45 S 4MATIC+ and A‑200 Limousine: मर्सिडीज बेंज ने भारत में लॉन्च की अपने 2 लक्ज़री कारें, एक कार 4 सेकेंड में दौड़ती है 100 Kmph की रफ्तार

A45 S 4MATIC+ and A‑200 Limousine: भारतीय वाहन मार्केट में अपनी लक्ज़री कारों की ताबड़तोड़ बिक्री करने वाली जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी दो नई कारों को लॉन्च किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्सिडीज बेंज की ये दोनों शानदार कारें फेसलिफ्ट मॉडल हैं और A class के लाइनअप को अपग्रेड किया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने समर सीज़न में अपने ग्राहकों को नया तोहफा देते हुए A 45 S 4MATIC+ और A‑200 Limousine के नए मॉडल को बिक्री के लिए पेश कर दिया है। कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस इन दोनों लग्जरी कारों के इंजन में भी खासा बदलाव किया गया है जिससे की इसकी परफॉर्मेंस और अधिक पावरफुल बने।

जानिए कितनी होगी कीमत?

- विज्ञापन -

भारत में मर्सिडीज बेंज की कारों की कीमत काफी अधिक होती है और A45 S 4MATIC+ की कीमत भी 92.50 लाख एक्स शोरूम है। इसके अलावा इसके दूसरे मॉडल A‑200 Limousine की कीमत 45.80 लाख रुपये एक्स शोरूम है। एडवांस फीचर्स से लैस की गई इन दोनों ही एसयूवी में आपको न्यू जनरेशन टेलीमैटिक्स और अपडेटेड स्टाइल नज़र आएगा जिससे की इनकी चमक और अधिक बढ़ जाती है।

 

यह भी पढ़ें :-सिट्रोएन की नई इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन देख हो जाएंगे हैरान, 20 मिनट में बिकी 150 यूनिट्स, सिंगल चार्ज में देगी 74 किमी रेंज

 

जानिए कैसे हैं A45 S 4MATIC+ के फीचर्स?

कई सारी खूबियां को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दोनों ही कारों में कई बदलाव किए है। जिनमें A45 S 4MATIC+ में आपको ढेर सारे एडवांस फीचर्स नज़र आएंगे। जिनमें एमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, टच कंट्रोल पैनल, हीटेड सीट्स, एंड्रॉयड कार प्ले, वायरलैस चार्जिंग, एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्पले समेत कई सारे फीचर्स से देखने को मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि ये उनकी सबसे तेज एमएमजी कार है जो केवल 3.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

A‑200 Limousine के फीचर्स

A45 S 4MATIC+ से कम कीमत होने के चलते A‑200 Limousine को काफी ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने इसके फीचर्स पर भी खासा काम किया है। ढेर सारे लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स से लैस ए क्लास लिमोज़िन में आपको अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील, 8 वे एडजस्टेबल सीट्स, बोनट फ्रंट टिल्ट, एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले, तीन ड्राइविंग मोड्स, वेंटीलेटेड सीट्स, लंबर सपोर्ट, वॉयस असिस्टेंस और लंबर सपोर्ट समेत कई फीचर्स मौजूद है।

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version