spot_img
Tuesday, March 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mercedes Benz Maybach GLS 600: अजय देवगन ने खरीदी इतनी महंगी कार जिसमें 2 बंगले बन जाए, जानिए कीमत व खूबियां

Mercedes Benz Maybach GLS 600: फिल्म अभिनेता अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। उनके लाइफस्टाइल को जानने के लिए भी फैंस बेताब रहते हैं जिसमें वह क्या खाते-पीते हैं, किस घर में रहते है, क्या पहनते है और किस तरह की गाड़ियों के शौंकीन है। सभी चीजों को जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। ऐसे ही एक जानकारी सामने आई है सुपरस्टार अगज देवगन को लेकर जिन्होंने एक बेहद ही लग्जरी कार खरीदी है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है। फिल्म अभिनेता अजय अपनी बेटी न्यासा के साथ हाल ही में सुपर लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस 600 (Mercedes Benz Maybach GLS 600) में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं जिसकी खूब चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि साल 2021 में यह कार मार्केट में लॉन्च हुई थी और इसकी बुकिंग को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज बॉलीवुड एक्टर्स में ही था। 

जानिए अजय देवगन की इस लग्जरी कार में क्या है खूबियां?

यह कार एक तरह की माइल्ड हाईब्रिड कार (Hybrid Car) है जिसमें 48वीं सपोर्ट मिलता है और इसमें 4.0 लीटर का वी8 इंजन है जिसमें 557पीएस की पावर और 730 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस कार में 4 व 5 सीटर ऑप्‍शन में अवेलेबल है और इसमें 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। मेबैक जीएलएस 600 केवल सिंगल वेरिएंट में अवेलेबल है। 

अजय के पास इन लग्जरी कारों का कलेक्शन

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के लग्जरी कारों के शौंकीन है और इनके पास 7 करोड़ रुपये की रॉल्स रॉयस कलिनन गाड़ी है। इसके अलावा अजय के पास BMW 7-Series भी मौजूद है जो 1.8 करोड़ रुपये में आती है। साथ ही अजय के गैराज में बीएमडब्यू और मर्सिडीज के साथ ही वॉल्वो और अन्य कंपनियों की कई धांसू कारें हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts