- विज्ञापन -
Home Auto MG Air EV: एमजी ने लाॅन्च की एडवांस फीचर्स वाली कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक कार,...

MG Air EV: एमजी ने लाॅन्च की एडवांस फीचर्स वाली कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक कार, लंबाई जानकर उड़ जाएंगे होश !

- विज्ञापन -

MG Air EV: एमजी मोटर कंपनी ने महज 3 मीटर लंबी मिनी इलेक्ट्रिक कार एमजी एयर ईवी (MG Air EV) के नए कन्वर्टिबल रूप में लाॅन्च किया है। बताया जा रहा है कि क्युट सी दिखने वाली यह मिनी कार चाइना में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। इस कार की चाइनीज मार्केट में हर महीने की बिक्री लगभग 50 हज़ार यूनिट्स से अधिक हो जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार में आधुनिक फीचर्स को खासा जोड़ा गया है और यह अंदर से एक लग्जरी कार की तरह की दिखाई देती है। हाल ही इस मिनी कार के रेगुलर माॅडल को हिंन्दुस्तान में भी टेस्टिंग के समय स्पाॅट किया गया था। 

एडवांस फीचर्स

मिनी इलेक्ट्रिक कार एमजी एयर ईवी (MG Air EV) के एडवांस्ड फीचर्स की बात की जाए तो  इसमें एक्स-शेप की एलईडी टेललाइट्स और आकर्षक इंटीरियर,  सी.शेप एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी हेडलाइट्स, स्टाइलिश अलॉय व्हील,  बम्पर में एक मिड साइज़ बुलेट के आकार का एलईडी डीआरएल बड़ा ड्राइवर डिस्प्ले मौजूद है। वहीं,  न्यू एमजी मिनी इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल में फ्रेमलेस दरवाजे़ और आईआरवीएम के पास एक रिमोट की तो फ्रंट पावर विंडो और रूफ कंट्रोलिंग बटन समेत अन्य फीचर्स मौजूद हैं। 

26 kWh की क्षमता का बैटरी पैक

मिनी इलेक्ट्रिक कार एमजी एयर ईवी के इंजन की बात की जाए तो इसका इलेक्ट्रिक मोटर 40 bhp की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। एमजी एयर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के ही तर्ज पर की लंबी दूरी के लिए 26 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में मिनी इलेक्ट्रिक कार एमजी एयर ईवी के लाॅन्च होने की संभावना फिलहाल नहीं है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version