- विज्ञापन -
Home Auto MG ने अपनी सेल्स बढ़ाने को उठाया यह बड़ा कदम, अब Maruti...

MG ने अपनी सेल्स बढ़ाने को उठाया यह बड़ा कदम, अब Maruti और Tata की बढ़े टेंशन

MG Cars: अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए एमजी ने हाल ही में अपनी पूरी रेंज की कारों की कीमतों में कटौती की है। एमजी भारत में सबसे ज्यादा अपनी हेक्टर एसयूवी की बिक्री करती है, जिसका बड़ा हेक्टर प्लस वेरिएंट भी उपलब्ध है।

MG Excelor EV
MG Excelor EV

MG Motor: एमजी मोटर अपनी गाड़ियों में स्मार्ट फीचर्स देता है। कंपनी की गाड़ियां फुल्ली इंटरनेट एडिशन होती हैं। कंपनी की हेक्टर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। अब कंपनी ने इंडिया में अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए नया कदम उठाया है। दरअसल, अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए एमजी ने हाल ही में अपनी पूरी रेंज की कारों की कीमतों में कटौती की है। इसके अलावा MG मोटर इंडिया ने JSW ग्रुप के साथ एक ज्वाइंट वेंचर पर हस्ताक्षर किए। इससे इंडिया में कंपनी की प्रोडक्शन में तेजी आएगी। लोगों को सस्ती गाड़ियां मिल सकेंगी।

यह है पूरी प्लानिंग

- विज्ञापन -

जानकारी के अनुसार JSW MG की मौजूदा उत्पादन क्षमता तीन लाख यूनिट प्रति वर्ष है, जिसे तीन गुना बढ़ाकर तीन लाख यूनिट प्रति वर्ष किया जाना है। ऑटोमेकर वर्तमान में कॉमेट EV, एस्टोर, हेक्टर, ZS EV और ग्लोस्टर सहित अपने सभी वाहनों का निर्माण गुजरात के हलोल में स्थित अपने एकमात्र प्लांट में करती है। इसके अलावा, JSW MG ने कहा है कि वह हर 3-6 महीने में नई कारें पेश करेगी, जिसकी शुरुआत इस साल के अंत में त्योहारी सीजन से हो सकती है।

ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम कीमत, 20 की माइलेज, इन SUV कारों की हो रही दबाकर सेल, बुकिंग करवाने से पहले आप भी जान लें डिटेल

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

भारत में सबसे ज्यादा हेक्टर की बिक्री

अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए एमजी ने हाल ही में अपनी पूरी रेंज की कारों की कीमतों में कटौती की है। एमजी भारत में सबसे ज्यादा अपनी हेक्टर एसयूवी की बिक्री करती है, जिसका बड़ा हेक्टर प्लस वेरिएंट भी उपलब्ध है। एमजी हेक्टर ढेर सारे अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। इसमें एक 2.0 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।

ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम कीमत, 20 की माइलेज, इन SUV कारों की हो रही दबाकर सेल, बुकिंग करवाने से पहले आप भी जान लें डिटेल

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version