spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

MG की नई सस्ती EV Car, लग्जरी फीचर्स और 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज

MG Cloud EV: एमजी मोटर्स ने अपनी गाड़ियों में चुन-चुनकर फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी की हाइ क्लास लग्जरी गाड़ियां होती हैं, जिनमें सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बाजार में कंपनी कई गाड़ियां ऑफर करती है। लेकिन इंडिया वालों के लिए कंपनी की नई कार तैयार है MG Cloud EV. यह मिड सेगमेंट कार होगी और अपने प्राइस कैप में नेक्सन और महिंद्रा 400 को टक्कर देगी। आइए आपको इसकी पूरी डिटेल बताते हैं।

दो बैटरी पैक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स

इसमें 37.9kWh और 50.6kWh दो बैटरी पैक मिलेंगे। कार की लंबाई में 4.3 मीटर की होगी, जिससे मेट्रो सिटी में इसे चलाना आसान होगी। Cloud EV में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है, जो इसे सुरक्षित कार बनाता है। इसमें एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

इसके फ्रंट में स्टाइलिश ग्रिल दी गई हैं

यह कार शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जाएगी। कार में क्यूट हेडलाइट मिलेंगी। इसके फ्रंट में स्टाइलिश ग्रिल दी गई हैं। कार में 2700 mm का व्हीलबेस दिया गया है। कार में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। यह पांच सीटर कार है, इसमें ऑटो एसी का फीचर मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगल चार्ज पर 460 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। जल्द ही यह लॉन्च होगी।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts