- विज्ञापन -
Home Auto MG Comet: एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार की डिटेल्स आयी सामने, जानिए...

MG Comet: एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार की डिटेल्स आयी सामने, जानिए क्या होंगे फीचर्स और कीमत

MG Comet EV Interior: भारतीय ऑटो बाजार में एमजी मोटर इंडिया अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है। एमजी की ये एक कॉम्पैक्ट ईवी कार है, जिसे कंपनी ने एमजी कॉमेट (MG Comet) नाम दिया है। कंपनी की इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। भारत में लॉन्च करने के लिए इस कार में कई बदलाव किये गए हैं। हाल ही में एमजी कंपनी ने इस कार के इंटीरियर की कुछ डिटेल्स शेयर की है।

एमजी कॉमेंट ईवी का इंटीरियर

- विज्ञापन -

एमजी कॉमेंट ईवी (MG Comet EV) में सीट और स्टीयरिंग को गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसके लिए एमजी ने मोबाइल गेमिंग (Mobile Gaming) की दुनिया में मशहूर मोर्टल के नमन मेहता के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने युवाओं की पसंद के अनुसार कार के डिजाइन तैयार करने का काम इन्हें ही सौंपा था। कंपनी ने बताया कि ऐसा करने से उनकी कार गेमिंग कम्यूनिटी, टेक-सैवी ग्रुप, ट्रैवल लवर्स और गैजेट लवर्स को बहुत पसंद आएगी। वहीं, मोर्टल ने बताया कि गेमिंग कंट्रोलर और गेमिंग चेयर से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने इसकी सीट और स्टीयरिंग को डिजाइन किया है।

एमजी कॉमेट ईवी के फीचर्स

एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) में मिलने वाले फीचर्स (Features) की बात करें, तो इसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार तकनीक जैसी सुविधा मिलने की उम्मीद है। वहीं, जब इसके बाहरी डिजाइन की बात करें तो एमजी कॉमेट ईवी काफी हद तक वूलिंग एयर ईवी से प्रभावित लगती, जिसकी बिक्री इंडोनेशियाई बाजार में होती है।

एमजी कॉमेट ईवी का इंजन

एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) के इंजन की बात करें तो इसमें 25kWh की बैटरी के साथ 50kW की मोटर मिलेगी। इसके साथ एमजी कॉमेट ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किमी और 300 किमी की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी। कंपनी का कहना है कि इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version