MG Cyberster : देशभर में ईवी गाड़ियां लगातार बढ़ रही है। सरकार भी इन गाड़ियों का बढ़ावा देने के मकसद से सब्सिडी दे रही है। इसी सेगमेंट में नई कार लॉन्च हुई है MG Cyberster . MG Cyberster हाई स्पीड कार है, इसमें स्मूथ LED हेडलाइट्स और स्प्लिट एयर इनटेक और एक स्कल्प्टेड बोनट दिया गया है। यह स्पोर्ट्स लुक कार LED टेल लाइट्स और स्प्लिट रियर डिफ्यूज़र के साथ आती है। कार की लंबाई 4,533 मिमी की है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंस सिस्टम दिया गया है। जो हादसों से बचाने में मददगार है, यह सिस्टम के कार के आसपास किसी चीज के होने के पर अलर्ट जारी करता है।
कार की चौड़ाई 1912 मिमी
कार की चौड़ाई 1912 मिमी की है। कार में में 19 से 20 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिए जा सकते है। इसकी ऊंचाई 1,328 मिमी की है। इसमें 2,689 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। जिससे कार को कंट्रोल करना आसान है। MG Cyberster के बॉडी पर बहुत सारे स्लीक, कट्स और क्रीच दिए गए हैं। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया।
वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम
इसमें वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए तीन स्क्रीन दिए गए हैं। इसमें इन-बिल्ट 5G सिम और वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा दी गई है। कार में वेंटिलेटेड सीटें, मल्टीपल ड्राइविंग मोड, प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम दिया गया है। का में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, मल्टीपल एयरबैग, लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 64kWh की क्षमता के बैटरी पैक दिया गया है। यह कार इंडिया में 53 लाख रुपये की मिलने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड
ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल