- विज्ञापन -
Home Auto MG Euniq 7: एमजी ने ऑटो एक्सपो में पेश की स्पेशल ईवी...

MG Euniq 7: एमजी ने ऑटो एक्सपो में पेश की स्पेशल ईवी कार, बिना चार्ज हुए चलेगी 600 किमी; मिलेगा एडीएएस फीचर्स

- विज्ञापन -

MG Hydrogen Car: ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी मोटर इंडिया ने अपनी एक स्पेशल इलेक्ट्रिक एमपीवी कार पेश की है, जिसे कंपनी ने यूनिक 7 ( Euniq 7) नाम दिया है। हालांकि ग्लोबल मार्किट में एमजी की ये कार पहले ही मेक्सस मेफी (Maxus Mafi) नाम से बेचीं जाती है। एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत यह है कि इसे चार्ज नहीं करना पड़ता, क्योंकि इसमें कंपनी ने हाइड्रोजन टैंक दिए हैं जो मात्र 3-5 मिनट फुल हो जाते हैं। टैंक फुल होने के बाद ये कार 600 किमी कि रेंज ऑफर कर सकती है। 

एमजी यूनिक7 का डिजाइन 

एमजी यूनिक7 के डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार को एमपीवी का डिजाइन दिया है, जिसमें काफी बड़ा ग्रिल और बड़े हेडलैंप दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें बड़ा ग्लासहाउस और स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं और इस एमपीवी का डिजाइन काफी बॉक्सी है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें, एमजी यूनिक7 इलेक्ट्रिक एमपीवी में सात लोग बैठ सकते हैं और इस कार में दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीटें दी हुई हैं। 

यूनिक 7 का पावरट्रेन 

एमजी की इस इलेक्ट्रिक एमपीवी के पावरट्रेन के बारे में ज्यादा जानकारी अभी हासिल नहीं ही है, लेकिन ग्लोबल मार्किट में मेक्सस मेफी (Maxus Mafi) नाम से बिक रही इस कार में 201bhp का पावर आउटपुट जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है और इसके साथ ही इस कार में 6.4 किग्रा के हाइड्रोजन सिलेंडर भी दिया गया है। इस कार में दिए गए सिलेंडर की हाइड्रोजन ऑक्सीजन के साथ रिएक्शन करके इलेक्ट्रिक मोटर चलाती है और इसके सिलेंडर में हाइड्रोजन भरने में मिनटों का समय लगता है, जो पेट्रोल या डीजल भरने के मुकाबले बहुत कम समय है। 

हाइड्रोजन कार बनाने वाली तीसरी कंपनी 

भारतीय बाजार में एमजी मोटर इंडिया हाइड्रोजन कार को इंट्रोड्यूस करने वाली अब तीसरी कंपनी बन गयी है। इससे पहले भारतीय बाजार में अपनी हाइड्रोजन कार हुंडई और टोयोटा लॉन्च कर चुकी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version