MG Gloster 2024: बाजार में बड़ी साइज की एसयूवी गाड़ियां चलती हैं, इनमें इनोवा की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। अब इनोवा को टक्कर देने के लिए नई कार आई है। इसमें सेफ्टी के धांसू फीचर्स दिए गए है और यह लॉन्ग रूट पर आरामदायक सफर के लिए बेस्ट है। आइए आपको इस नई कार के बारे में पूरी डिटेल बताते हैं। दरअसल, MG ने अपनी Gloster का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है।
कीमत और वेरिएंट
इस नईकार में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई MG Gloster 38.80 लाख रुपये में लॉन्च हुई है। इस नई कार में आपको 6 और 7 दोनों सीट ऑप्शन मिलेंगे। इस कार में DESERTSTORM और SNOWSTORM दो सीरीज आती हैं। MG ग्लोस्टर एक पावरफुल एसयूवी है जोकि कई अच्छे फीचर्स से साथ आती है।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नई ग्लोस्टर में गोल्डन एक्सटीरियर और ब्लैक हाईलाइट्स के साथ डार्क इंटीरियर मिलता है जबकि स्नोस्टॉर्म में ड्यूल टोन वाइट और ब्लैक इंटीरियर मिलता है। नई MG Gloster में ADAS और 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (ARB), लेन डिपार्चर, ब्लाइंड स्पॉट, लेन चेंज असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम + EBD और ऐसे बैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है
MG Gloster में पावरफुल 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 158.5 kW की पावर जनरेट करता है। इसमें 4WD और 2WD का ऑप्शन मिलता है। इसमें ट्यूबलेटस टायर मिलते हैं। इसमें 7 ड्राइव मोड्स मिलते हैं। ग्लोस्टर में आपको 6 और 7 सीटर का ऑप्शन मिलता है। नई MG Gloster DESERTSTORMऔर SNOWSTORM की कीमत 41,04,800 रुपये से होती है।