MG Hector New SUV: इंडियन मार्केट में एमजी मोटर्स जल्दी अपनी अपकमिंग हेक्टर कार के नए माॅडल को लाॅन्च करने की प्लानिंग कर ही है। नए स्वरूप व दमाकेदार फीचर्स के साथ कंपनी ने अपनी इस नई जनरेशन हेक्टर कार का एक टीज़र वीडियो जारी कर सभी को चैंका दिया है। आपको बता दे कि इस टाइम भारतीय बाज़ार में एक से बढ़कर एक कारों को बड़ी से बड़ी कंपनियां उच्च स्तर पर लाॅन्च कर रही है और इन सबके बीच एमजी की हेक्टर कार क्या कुछ कमाल दिखा पाएगी ये देखना दिलचस्प होगा। हाल में कंपनी ने इसके पहले अपने हेक्टर और हेक्टर प्लस माॅडल को पेश किया था लेकिन इनकी बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाई क्योंकि मौजूदा वक्त में टाटा सफारी, एसयूवी 700 व अन्य कंपनियों की कारों का ज्यादा दबदबा चल रहा है।
भारत में 2022 के आखिर तक लॉन्च करेगी कंपनी: रिपोर्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपना ये नया मॉडल भारत में 2022 के आखिर तक लॉन्च करेगी। टीजर देखकर कर पता चलता है कि नई जनरेशन की हेक्टर (MG Hector) में एक नया क्रोम-स्टडेड ग्रिल देखने को मिलेगा। इसके साथ ही साथ इस कार को नए फ्रंट बम्पर और नए एयर डैम और स्किड प्लेट के साथ पेश किया गया है।
New Gen MG Hector SUV – Front teaser pic.twitter.com/fpRrrXIf18
— RushLane (@rushlane) August 10, 2022
शानदार होंगे फीचर्स
एमजी मोटर ने यह भी बताया था कि हेक्टर फेसलिफ्ट एसयूवी एक नए 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो कि अपने सेगमेंट में किसी भी कार निर्माता द्वारा पेश की जाने वाली सबसे बड़ी पेशकश होगी। इसमें अपने हाई-डेफिनिशन (एचडी) रिज़ॉल्यूशन और रिस्पॉन्सिव टच के साथ इमर्सिव और सिनेमाई एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा इसमें लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, फॉरवार्ड कोलिजन वॉर्निंग और लेन डिपार्चर वॉर्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
अगर है आप भी गाड़ियों के शौकीन तो इन सभी खबरों को जरूर पढ़े | 👇 👇
Also Read: MG Hector New SUV: दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रही एमजी हेक्टर की नई आलीशान एसयूवी, जानिए फीचर्स
Also Read: लाॅन्च हुआ दुनिया में सबसे फास्ट चार्जिंग वाला Electric Auto, 50 डिग्री तापमान का भी नहीं होगा असर
Also Read: लेटेस्ट फीचर्स के साथ अगस्त को लाॅन्च हो रही Toyota Urban Cruiser Hyryder; जानिए कीमत
Also Read: KTM के साथ मिलकर Bajaj जल्द लाॅन्च करेगी शानदार Electric Bikes; हाई-एंड प्लेटफॉर्म की हो रही तलाश
Also Read: फिर धमाल मचाने को तैयार Royal Enfield, 2 पावरफुल माॅडल करेगा लाॅन्च; होंगे शानदार फीचर्स