- विज्ञापन -
Home Auto MG का इंडियन कार मार्केट को कैप्चर करने का नया गेम प्लान,...

MG का इंडियन कार मार्केट को कैप्चर करने का नया गेम प्लान, ले आया ये दो नई कार

MG5 में धांसू स्टाइल के लिए स्लैटेड लोअर ग्रिल और एक क्लासिक बोनट डिजाइन दिया गया है। इसकी लंबाई 4600 mm  और चौड़ाई 1818 mm की है।

MG5
MG5

MG4 Electric Cars: एमजी इंडिया अपनी गाड़ियों में एडवांस फीचर्स देता है। कंपनी की सबसे धाकड़ एसयूवी हेक्टर पूरी तरह इंटरनेट एडिशन है। कंपनी अब इलेक्ट्रियों गाड़ियों में अपने पैर पसार रहा है। हाल ही में कंपनी ने MG4 और MG5 दो गाड़ियां तैयार की हैं। दोनों इलेक्ट्रिक कार हैं, जिन्हें कंपनी ने जल्द भारत में लॉन्च करने की याजना बना है। दोनों गाड़ियों में एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। आइए आपको इन दोनों गाड़यों की कीमत और फीचर्स बताते हैं।

कार का फ्रंट एयरोडायनामिक है

- विज्ञापन -

यह दोनों पांच सीटर गाड़ियों होंगी। दिसंबर 2024 से पहले दोनों को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। MG4 का फ्रंट लुक किसी रेसर कार की तरह है। इस कार की लंबाई 4287mm और चौड़ाई 1836 mm है। कार का फ्रंट एयरोडायनामिक है, जिससे यह हाई स्पीड देने में मदद करता है। कार की बूमरैंग-स्टाइल फॉग लैंप हाउसिंग दी गई हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

MG4 में 77-kWh बैटरी पैक  मिलेगा

MG4 में 77-kWh बैटरी पैक  मिलेगा। यह कार 245 PS की पावर देगी। इसमें 350 Nm का टॉर्क मिलेगा। कार 5 सेकंड में ही 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। MG5 में धांसू स्टाइल के लिए स्लैटेड लोअर ग्रिल और एक क्लासिक बोनट डिजाइन दिया गया है। इसकी लंबाई 4600 mm  और चौड़ाई 1818 mm की है। इसमें 61.1 किलोवाट बैटरी पैक मिलेगा। दोनों गाड़ियां सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज देंगी। यह हाई स्पीड कार है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version