spot_img
Friday, January 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Micro SUV: टाटा पंच को देगी कड़ी शिख्स्त, हुंडई ला रही है माइक्रो एसयूवी, जानें फीचर्स और खासियत

Hyundai Ai3 Micro SUV: भारतीय बाजार में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच (Tata Punch) का अलग ही दबदबा है। अपने सेगमेंट में ये टाटा पंच ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर है। इसके साथ ही टाटा पंच देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में शामिल है और लगातार इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है, लेकिन अब टाटा पंच की पॉपुलैरिटी पर ग्रहण लगाने हुंडई की माइक्रो एसयूवी सेगमेंट कार आ रही है, जो टाटा पंच को कड़ी टक्कर देने वाली है। वहीं, ग्राहकों को भी माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एक और ऑप्शन मिल जाएगा। 

कोडनेम हुंडई Ai3 

उम्मीद लगाई जा रही है कि हुंडई अपनी नई माइक्रो SUV (कोडनेम Hyundai Ai3) को इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। भारत में हुंडई की ये सबसे छोटी और सस्ती एसयूवी होगी, जो टाटा पंच से मुकाबला करेगी। कंपनी ने इसकी कीमत भी 6 लाख रुपये से 10 लाख के बीच तय की है। आपको बता दें, टाटा पंच के अलावा हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी मारुति इग्निस (Maruti Ignis), रिनॉल्ट किगर (Renault Kiger), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) जैसी कारों को भी टक्कर देगी। 

हुंडई एआई 3 एसयूवी का डिजाइन 

हुंडई की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी हुंडई एआई 3 (Hyundai Ai3 SUV) को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इसके डिजाइन के बारे में कुछ जानकारी मिली है। हुंडई माइक्रो एसयूवी में एच-शेप के लाइट एलिमेंट वाले प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, सर्कुलर फॉग लैंप, अलॉय व्हील और एच-शेप वाले डिजाइन एलिमेंट के साथ टेललैंप मिल सकते हैं। 

फीचर्स 

हुंडई माइक्रो एसयूवी में फीचर्स की बात करें तो इसके निचले वेरिएंट में स्टील व्हील मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा अब्बी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक एसी यूनिट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts