spot_img
Friday, December 27, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mercedes-Benz S-Class 450D: मृणाल ने खरीदी इतनी महंगी कार कीमत जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली, जानिए कैसे हैं फीचर्स?

Mercedes-Benz S-Class 450D: साउथ से लेकर बॉलीवड फिल्मों तक अपना जलवा बिखेर चुकी शानदार ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने हाल ही में अपने सपने की गाड़ी लग्जरी सेडान को खरीदा है। मुंबई हवाई अड्डे पर मृणाल अपनी मर्सिडीज बेंज एस-क्लास 450डी की सवारी करती देखी गई है। लग्जरी कार के साथ मृणाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वारयल हो रहा है और फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं। वहीं, अगर इस लग्जरी गाड़ी की कीमत पर नज़र डाली जाए तो यह 2 करोड़ रुपये की है और इसमें कई लेटेस्ट व पावरफुल फीचर्स मौजूद है​ जिससे यह कार और अधिक स्टाइलिश लगती है।

जानिए कैसे हैं फीचर्स?

इस लग्जरी एसयूवी (Mercedes-Benz S-Class 450D) में आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जिनमें 12.8-इंच इंफोटेनमेंट, 12.3-इंच डिजिटल डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं। वहीं, अगर इसके इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 350d में 2925cc का 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है। यह 281 bhp पावर और 600Nm पीक टॉर्क का मंथन कर सकता है। इसके अलावा इस कार में मर्सिडीज का AWD सिस्टम भी उपलब्ध है।

Mrunal Thakur के कार कलेक्शन में कई लग्जरी कारें हैं शामिल

सीता रामम जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के पास मर्सिडीज बेंज एस-क्लास 450डी (Mercedes-Benz S-Class 450D) के अलावा और भी कई लग्जरी कारें मौजूद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृणाल के कार कलेक्शन में Honda Accord और Toyota Fortuner जैसी एसयूवी भी शामिल है और समय—समय पर मृणाल इन कारों में सफर का आनंद लेते हुए दिखाई दे चुकी है।

 

 

 

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts