spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

New 2023 Kia Ray Facelif: गैस व बैटरी से चलने वाली आलीशान कार हुई लाॅन्च, शानदार है फीचर्स

New 2023 Kia Ray Facelift (Wagon-R Rival): किआ मोटर्स भारतीय ऑटो बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है। अब किआ कंपनी ने New 2023 Kia Ray Facelift (Wagon-R Rival) को लॉन्च किया है। किआ के इस न्यू मॉडल में कई न्यू फीचर्स को भी जोड़ा गया है। इस कार को साउथ कोरियरन बाजार में लॉन्च किया गया है। किआ कंपनी ने इस कार को पहली बार 2011 में लॉन्च किया था। इस मॉडल को किआ और हुंडई (Kia and Hyundai) ने मिलकर बनाया था। वहीं, दोनों कंपनियां Kia Picanto, Hyundai i10 and Casper को भी लॉन्च कर चुकी हैं। ये कार ICE और EV दोनों वर्जन में उपलब्ध हैं। इन कारों के सभी मॉडल को कंपनी ने अपने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया में ही बेचा है। बताया जा रहा है कि किआ की इस रे फेसलिफ्ट मॉडल का सीधा मुकाबला कोरियरन बाजार में सुजुकी वैगनआर (Suzuki WagonR) से होगा।

शानदार है फीचर्स

किआ रे फेसलिफ्ट का नया डिजाइन देखने में ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। इस कार के जिन एलिमेंट में बदलाव किया गया है उसमें अपडेटेड ग्रिल, वर्टिकली हेडलैंप यूनिट, सी-शेप्ड के DRLs, नया किआ लोगो, शार्प बम्पर और मेटैलिक-शेडेट स्किड प्लेट शामिल हैं। जबकि, साइड प्रोफाइल काफी हद तक आउटगोइंग मॉडल की तरह ही दिखती है। वहीं, किआ रे 2023 फेसलिफ्ट के राइट साइड में स्लाइडिंग रियर डोर दी गयी है। यह पैसेंजर के साथ कार्गो कार की तरह भी इस्तेमाल की जा सकती है। किआ की इस कार को इस तरह डिजाइन किया गया है कि जरूरत पड़ने पर इस कार को कार्गो की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें फोल्डेबल सीट्स भी दी गयी है,जिससे कार की बूट स्पेस कई गुना बढ़ा जाता हैं।

वहीं, किआ रे फेसलिफ्ट के बैक साइड की बात की जाये तो इसमें अपडेट कनेक्टेड प्रोफाइल के साथ ही रिफ्रेश्ड टेल लैंप, रिडिजाइन किए गए टेलगेट, छोटे रिफ्लेक्टर और एक नया डिफ्यूजर-स्टाइल एलिमेंट को भी शामिल किया गया है। नए मॉडल में कम्प्लीट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है और  मौजूदा मॉडल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है।

 ICE वैरिएंट में 1.0-लीटर गैसोलिन मोटर दी गयी है

किआ रे ICE वैरिएंट में 1.0-लीटर गैसोलिन मोटर दी गयी  है, जो 6,200 rpm पर 76 PS की अधिकतम पावर और 3,750 rpm पर 95 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें  4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया  गया है। कम्बाइंड फ्यूल इकोनॉमी के साथ ही इसमें 14 इंच व्हील में 13km/l और 15 इंच व्हील के साथ 12.7km/l है। रे EV वैरिएंट में 67hp सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जिसे 16.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से पावर मिलती है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 138km बताई है।

इस कार का मुकाबला वैगनआर के 2023 मॉडल से होगा

कार की सेफ्टी के हिसाब से इस कार में फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, रैंप एंटी-स्किड डिवाइस और स्ट्रेट-लाइन ब्रेकिंग एंटी-स्किड सिस्टम दिया गया है। आपको बता दें कि  ये सभी फीचर्स किआ के मौजूदा मॉडल में भी मिलते हैं। 2023 किआ रे फेसलिफ्ट की कीमत भी ज्यादा नहीं बताई जा रही है। इसके मौजूदा मॉडल की इंडियन करेंसी में कीमत  लगभग 8.28 लाख रुपए है। वहीं, किआ की इस कार का मुकाबला वैगनआर के 2023 मॉडल से होगा।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts