- विज्ञापन -
Home Auto New-Gen Toyota Fortuner: भारत में अगले साल धमाल मचाएगी टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर,...

New-Gen Toyota Fortuner: भारत में अगले साल धमाल मचाएगी टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

- विज्ञापन -

Toyota New Fortuner: अगले साल टोयोटा किर्लोस्कर मोटर फॉर्च्यूनर की नई पीढ़ी की कार (New-Gen Toyota Fortuner) ग्‍लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जीडी हाइब्रिड नाम के माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो डीजल पावरट्रेन से लैस होगी और साथ ही इसमें Cruiser compact SUV भी हो सकती है। 

 नई Fortuner के फीचर्स

टोयोटा की ये फॉर्च्यूनर कार का मॉडल सबसे खास है क्योंकि यें माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो (Mild-Hybrid Turbo) डीजल हैं, जिसमें नई पीढ़ी की पावरट्रेन के द्वारा संचालित होने वाली पहली Toyota SUV कार है। इसमें 1-जीडी-एफटीवी, माइल्ड-हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन का उपयोग किया जाएगा और साथ ही इसमें 2.8 लीटर के इंजन को लगाया गया है। वहीं, दूसरी ओर फॉर्च्यूनर इनोवा क्रिस्टा और हिलक्स के रुप में IMV2 आर्किटेक्चर लगाया गया है। 

View this post on Instagram

A post shared by TOYOTA (@toyota)

टोयोटा के  नए मॉडल को एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) मिलने की संभावना भी है जो पहले से ही कई मौजूदा Suzuki mild-hybrid model के साथ उपलब्ध है। टोयोटा ने नई जनरेशन वाली फॉर्च्यूनर को पहले से आक्रामक लूक के साथ पेश करने की कोशिश की है। आपको इसमें स्किड प्लेट, रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, क्रोमेड विंडो लाइन के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। वहीं, इसमें नई पीढ़ी की LED हेडलाइट्स, GR फ्रंट और रियर बंपर, फ्रंट और साइड लोगो भी मिलता है। स्टाइलिस लुक के लिए इसमें एक बड़ा ग्रीनहाउस, बड़ा क्वार्टर ग्लास, ग्रे फिनिश वाली रुफ रेल जोड़ा जा सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by TOYOTA (@toyota)

View this post on Instagram

A post shared by TOYOTA (@toyota)

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 

टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट के मौजूदा मॉडल की कीमत भारत में लगभग 48.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, टोयोटा की नई पीढ़ी की फॉर्च्यूनर  टोयोटाइस की तरह इसकी कीमत भी ज्यादा आने की उम्मीद है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह भारत में अगले की दिवाली तक लॉन्च हो सकती है।

Also Read: मात्र 68 हजार की डाउन पेमेंट में बनें Renault की इस गाडी के मालिक, ये होगा EMI का गणित

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version