spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

New Generation Alto: ग्राहकों की नींद उड़ाने आई नई ऑल्टो, कंपनी ने शेयर की तस्वीर; जानिए फीचर्स व कीमत

Maruti Suzuki New Alto:  मारुति-सुजुकी ने लम्बे इंतजार के बाद नई जेनरेशन की Maruti Suzuki Alto (मारुती सुज़ुकी ऑल्टो) की तस्वीरें शेयर की है जिसमें सबसे पहले कंपनी ने कार के एंट्री-लेवल हैचबैक के सामने वाले हिस्से को दिखाया है। सुज़ुकी ऑल्टो के खरीदार इसके लॉन्च होने का काफी समय से इंतजार कर रहे है जिसके चलते कंपनी ने इसकी फोटो  शेयर की है। कार के लॉन्च होने में अभी टाइम है। मारुति सुजुकी ने 2022 के ऑल्टो मॉडल के10  को इस तरह डिजाइन किया है कि इसमें फ्रंट ग्रिल है जो ज्यादा स्पोर्टियर दिखाई देता है और साथ ही इसमें हेडलैम्प भी नए डिजाइन के लगाए गए हैं।
 

नई जेनरेशन ऑल्टो की कितनी होगी कीमत? 

आपको बता दें कि इस नई ऑल्टो की बुकिंग मारुति की वेबसाइट या ऑफिशियल डीलरशिप के माध्यम से 11 हजार रुपये में कर सकते है। बताया जा रहा है कि 2022 मारुति ऑल्टो की एक्स-शोरूम कीमत 4.15 लाख – 4.50 लाख रुपए के बीच हो सकती है। NCT रजिस्ट्रेशन पेपर्स के अनुसार, ये ऑल्टो K10 भारत में बिकने वाली ऑल्टो कारों से बड़ी है। मारुति की इस नई ऑल्टो K10 की लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490mm, ऊंचाई 1,520mm, और व्हीलबेस 2,380mm है। इसका वजन भी 1,150 किलोग्राम है। 

ऑल्टो की अभी तक 4.32 मिलियन से अधिक गाड़ियां बिक चुकी है: सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर 

नई ऑल्टो की बुकिंग का ऐलान करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑल-न्यू ऑल्टो K10 हैचबैक कारों में नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ बाजार में आएगी और हमें विश्वास है कि ऑल-न्यू ऑल्टो K10, ऑल्टो 800 के साथ मिलकर भारत में कई और ग्राहकों के लिए खुशी ले कर आएगी। ऑल्टो की अभी तक 4.32 मिलियन से अधिक गाड़ियां बिक चुकी है। ऑल्टो कार 22 सालों से कंपनी के लिए सुपरहिट साबित हुई है। नई जनरेशन की ऑल्टो K10 को “देश में हैचबैक सेगमेंट को फिर से परिभाषित करने के साथ डिजाइन और डेवल्प किया है। यह हल्के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर डेवेलप  की गई है।मारुति नई ऑल्टो को दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। इनमें 796 सीसी इंजन के साथ नया K10C 1.0-लीटर ड्यूल-जेट यूनिट भी शामिल हो सकता है। 
 

जानिए कैसे होंगे फीचर्स

आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई नई Maruti Suzuki S Presso में नया K10C 1.0-लीटर ड्यूल-जेट यूनिट मिलता है। ये नई ऑल्टो का 796 सीसी पेट्रोल इंजन 48 hp का पावर और 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, नए इंजन में 67 bhp और 89 Nm का पावर आउटपुट मिल सकता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा और हो सकता है कि मारुति इसमें AGS या AMT यूनिट भी शामिल कर दे। इसके अलावा ऑल्टो का नया CNG वर्जन भी ग्राहकों को देखने को मिल सकता है।

अगर आप भी मारुति-सुजुकी की नई जेनरेशन ऑल्टो का इंतजार कर रहे है तो आपका इंतजार बहुत जल्द ख़त्म होने वाला है | ये कार बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द ही बाजार में लॉन्च होने वाली है। इस कार की कीमत भी बजट में ही है , आपको जानकर ख़ुशी होगी की इतने कम बजट में इसमें इतने शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts