New Maruti Suzuki Grand Vitara: भारतीय ऑटो बाजार में मारुति सुजुकी सबसे बड़ी कंपनी है जो हर महीने लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा कार बेचती है। हर साल मारुति की बिक्री बढ़ती जा रही है। मारुति सुजुकी की बिक्री की बात करें तो जुलाई 2021 के मुक़ाबले जुलाई 2022 में 8% की बढ़त देखी गयी है। आपको बता दें पहली नयी SUV कार को टेस्ट के लिए चलाया गया और इसके फीचर्स का अनुभव किया। वहीं, दूसरा इस गाड़ी को टेस्ट ड्राइव किया और यह जाना की भारतीय सड़कों के लिए ये गाड़ी कितनी तैयार है। मारुति की Grand Vitara के ख़ास न्यौते पर उनके रोहतक में बनाये गए विश्व स्तरीय R&D सेंटर में इसे परखा गया है। 700 एकड़ में फैले मारुति के इस R&D सेंटर में अब तक करीब 4000 करोड़ का निवेश किया गया है और यहां पर विश्वस्तरीय गाड़ियों को तैयार किया जाता है।
सबसे ज्यादा पेट्रोल बचाने वाली गाड़ी, 27.97kmp माइलेज
Grand Vitara गाड़ी को टेस्ट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है जिनमें सबसे जरूरी ये है कि ग्राहकों को कार कितना फायदा देगी। इस गाड़ी की माइलेज की बात करे तो इसमें माइलेज है 27.97kmpl। ये देश की सबसे ज्यादा पेट्रोल बचाने वाली गाड़ी है और इसकी एक बहुत बड़ी वजह है इसमें दिया गया हाइब्रिड सिस्टम जिसे टोयोटा के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
रोहतक में मौजूद इस प्लांट में कुल 33 ट्रैक है जिनमें 150 किस्म के अलग अलग – अलग ट्रैक पैटर्न दिए गए है। समय की कमी के चलते हमने Grand Vitara को हाई स्पीड, हाईवे और सिटी सर्किट पर ही परखा। शुरुआत हुई स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो की सेल्फ चार्ज होती है। पेट्रोल इंजन 91 bhp की पावर और 122 Nm का टार्क देता है जबकि इलेक्ट्रिक मोटर से 79 bhp की पावर मिलती है वहीं इसमें कुल 114bhp की पावर दी गयी है। इस गाड़ी के साथ ही eCVT भी दिया गया है जो की अपना काम बिना किसी शिकायत के करता है।
30 किलोमीटर तक की रफ़्तार में Pure EV मोड
इसमें Pure EV का विकल्प भी दिया है लेकिन इसका काम करना इस बात पर निर्भर करेगा कि आपकी बैटरी जितनी अधिक चार्ज होगी ये उतना ही अच्छा काम करेगी। लगभग 30 किलोमीटर तक की रफ़्तार तक आप इसे Pure EV मोड में चला सकते है लेकिन स्पीड बढ़ते है पेट्रोल में स्विच हो जाएगी और इसे आप digital instrument cluster या टच स्क्रीन पर देखकर ही drive modes या battery charging स्टेटस का जानकारी ले सकते है। एक बात और यह digital instrument cluster आपको केवल टॉप वैरिएंट में ही मिल सकता है। आपको बता दें हाई स्पीड ट्रैक पर हमने इस कार को 120km की रफ़्तार से चलाया और इसके इंजन और गियरबॉक्स दोनों ने काफी प्रभावित किया।
DRIVEN! We have driven the new Maruti Suzuki Grand Vitara for a short period in a controlled environment. Tap here to read our driving impressions:https://t.co/Ls7M1OUSHQ#CWDrive #MarutiSuzuki #MarutiSuzukiGrandVitara #GrandVitara #SUV #Nexa pic.twitter.com/3OoOKDSox2
— CarWale (@CarWale) August 14, 2022
अपने अगर नई ब्रेजा को देखा या चलाया है तो आपको बिलकुल हैरानी नहीं होगी क्योंकि इसमें इंजन भी वही है 102 bhp वाला 1.5 litre K-series dual jet और एक बात साफ़ थी कि सड़क पर दोनों गाड़ियों का व्यवहार बेहद अलग है, खासकर स्टीयरिंग जो की बेहद हल्का लगा। इस कार में कुल 6 वैरिएंट है जो कि मारुती की इस नयी SUV कार में मिलेंगे लेकिन माइल्ड हाइब्रिड में चाहे मैन्युअल हो या AT आपको zeta + और alpha + नहीं मिलेगा ठीक इसके विपरीत स्ट्रांग हाइब्रिड में आपको केवल zeta + और alpha + ही मिलेंगे , बाकि के चार वैरिएंट में आप गाड़ी नहीं खरीद सकते। इसी तरह AWD भी आपको दो वैरिएंट यानि zeta और अल्फा में मिलेगा।