- विज्ञापन -
Home Auto नई Swift का CNG वर्जन जल्द होगा लॉन्च, 32 की माइलेज और...

नई Swift का CNG वर्जन जल्द होगा लॉन्च, 32 की माइलेज और बहुत कुछ

Maruti Suzuki Swift में 4-सिलेंडर K-सीरीज इंजन है, जो हाई पावर देता है, इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन आता है।

2024 Maruti Suzuki Swift
2024 Maruti Suzuki Swift

New Maruti Suzuki Swift cng launch: मारुति की Swift सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है, हाल ही में कंपनी ने अपनी इस हैचबैक कार का नया जेड सीरीज पेट्रोल इंजन लॉन्च किया था। यह कार शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। अब जल्द ही कंपनी इसका cng इंजन लॉन्च करने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 32 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देता। यह हाई स्पीड इंजन होगा, जो तेज रफ्तार और हाई क्लास फीचर्सके साथ आएगा।

हिल होल्ड कंट्रोल और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट

- विज्ञापन -

नई कार में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का दिया गया है। इसमें 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। यह कार 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क पैदा जनरेट करती है। इसका व्हीलबेस 2,450mm है। कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील भी आता है। कंपनी इसके ईवी वर्जन पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

9 कलर ऑप्शन और हाई क्लास इंटीरियर

Maruti Suzuki Swift में 4-सिलेंडर K-सीरीज इंजन है, जो हाई पावर देता है, इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन आता है। पेट्रोल पर यह कार 24.80 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में नई ग्रिल स्टाइल और टेललाइट दी गई है। यह न्यू जनरेशन कार हाई क्लास इंटीरियर के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version