spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कर दी मौज! नई Maruti Swift में फीचर्स लाजवाब और कीमत बस इतनी सी…

New Maruti swift details in hindi: मारुति सुजुकी हमेशा अपने ग्राहकों को कम कीमत पर ज्यादा देता है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी नई swift का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। यह कार पुराने से दिखने में पुरी तरह अलग है। इसमें नई ग्रिल और दमदार लाइट दी गई हैं। कार में पुरानी के मुकाबले अधिक पावर जनरेट होती है। आइए आपको इस कार के बारे में एक-एक डिटेल बताते हैं।

82hp की हाई पावर

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने अपनी नई कार के पांच वैरिएंट्स पेश किए हैं। इनमें नया Z12E 1.2 लीटर का तीन-सिलेंडर इंजन है, जो पुराने K-Series यूनिट को से कई गुना ज्यादा स्पीड और माइलेज देतगा। नई कार 82hp और 112Nm पीक टॉर्क पैदा करती है, जो पुरानी की तुलना में 8hp और 1Nm कम ज्यादा है। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है। कार में 14 इंच के टायर साइज और अलॉय व्हील मिलते हैं। यह हाईब्रिड कार है, जिसमें एडिशन पावर के लिए इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

5-स्पीड गियरबॉक्स

अभी कंपनी ने अपनी नई swift को 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन में उतारा है। कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल पर 24.8 kmpl की माइलेज देगी। कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है। नई Maruti Swift के बेस मॉडल LXi को शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इसमें छह एयरबै  और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैस फीचर्स सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें एलईडी लाइट हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts