- विज्ञापन -
Home Auto Nissan ने चुपके से तैयार कर ली अपनी नई SUV, लीक हुई...

Nissan ने चुपके से तैयार कर ली अपनी नई SUV, लीक हुई डिटेल

Nissan Kicks 2024 के डैशबोर्ड में एक्सफोर्स की तरह डबल लेयर्ड लुक दया गया है। कार में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ HVAC और क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर मिलता है।

Nissan Kicks 2024
Nissan Kicks 2024

Nissan Kicks: निसान किफायती कीमत पर सस्ती कार देने के लिए जाना जाता है। कंपनी की गाड़ियों में डुअल कलर ऑप्शन और एडजस्टेबल सीट मिलती हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई धाकड़ कार तैयार की है। जल्द ही यह बाजार में लॉन्च होगी। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने अपनी नई Nissan Kicks को न्यूयॉर्क मोटर शो 2024 में पेश किया है।

कार में जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस और हाई स्पीड

- विज्ञापन -

Nissan Kicks पांच सीटर कार है। कार लवर्स को जल्द इसके इंडिया और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी ने अपनी नई कार को धाकड़ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। जिससे यह कार जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस और स्पीड देगी। कार में 19-इंच के बड़े एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें LED लाइट और ब्लैक रंग की स्टाइलिश ग्रिल मिलेगी। इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

12.3-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन है

Nissan Kicks में 12.3-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इसमें हेडरेस्ट माउंटेड BOSE स्पीकर भी मिलेंगे। है। कार के डैशबोर्ड में एक्सफोर्स की तरह डबल लेयर्ड लुक दया गया है। कार में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ HVAC और क्लाइमेट कंट्रोल, चार USB-C पोर्ट और एक वायरलेस चार्जिंग पैड के लिए टच-सेंसिटिव कंट्रोल मिलते हैं। इसमें 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर का फीचर मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version