Royal Enfield: अगर आप भी बाइक का शौंक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको बताएंगे New Royal Enfield 350 और New Jawa के बीच अन्तर कि दोनों में कौन ज्यादा पावरफुल है। ऐसी बहुत सी कंपनी है जिनकी बाइक लोग पसन्द करते है। राॅयल इनफिल्ड, बजाज, जावा, बेनेली, होंडा जैसी बाइक को ग्राहक हैवी डिजाइन और हैवी इंजन की वजह से पसन्द करते है।
Cruise in new colours. Meteor 350 – now in 3 new expressions. Supernova Red, Fireball Blue, Fireball Matt Green. Visit Royal Enfield “*Prisha Motors, Rajiv Gandhi chowk, ausa road, latur* to know more. #RoyalEnfieldMeteor #Meteor350 #CruiseEasy #CruiseInNewColours #RoyalEnfield pic.twitter.com/Od5z2OL1l5
— Prisha Motors Amit Gilada (@prishamotors) July 14, 2022
रॉयल इनफिल्ड मेटेओर की माइलेज 41.88 किलोमीटर प्रति लीटर
New Royal Enfield Meteor 350 Vs New Jawa दोनों में कौन सी बाइक अच्छी है। राॅयल इनफिल्ड मेटेओर 350 की बात करें तो कंपनी ने इसमें 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। ये इंजन 20.4 पीएस की पावर और 27 एन एम का पीक टॉर्क पैदा करता है। साथ ही आपको इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया है। माइलेज की बात करें तो रॉयल इनफिल्ड मेटेओर की माइलेज 41.88 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी माइलेज को एआरएआई से प्रमाणिकता मिली है।
शुरूआत कीमत 2.01 लाख रुपये से 2.18 लाख तक
रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 में अगर ब्रेक सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने दोंनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाये है और साथ ही डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी है। इसकी कीमत की शुरूआत 2.01 लाख रुपये से 2.18 लाख तक है , जिसमें अलग अलग वेरिएंट के अनुसार कीमत निर्धारित की गयीं है। Jawa की कंपनी ने इसमें 293 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन फिट किया है जो फ्यूल इंजेक्टेड की टेक्नीक पर बेस है। इस बाइक का इंजन 27.02 पीएस की पावर और 27.02 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। जावा बाइक 37.5 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। इसकी माइलेज भी एआरएआई से प्रमाणित है। जावा बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसमें भी दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। कंपनी ने जावा बाइक की कीमत 1.80 लाख रुपये से 1.96 लाख रुपये निर्धारित की है जो बाइक के अलग अलग वेरिएंट के आधार पर है।
Also Read: Citroen C3 vs TATA Punch: ₹10 लाख के बजट में मिल रही है सिट्रोएन सी3 और टाटा पंच कार