Nexgen energia: इंडिया में फिलहाल सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड अधिक है। बड़ी कंपनियों के लिए कम कीमत के हाई रेंज देने वाला स्कूटर बनाना चैलेंज है। इस कड़ी में नोएडा की कंपनी Nexgen energia ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इस स्कूटर को हाल ही में एक्टर सुनील शेट्टी ने अनवील किया है। फिलहाल इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की बात करें तो इस सेगमेंट में एक लाख रुपये तक के प्रोडक्ट मौजूद हैं।
यह है स्कूटरों का नैनो
वहीं, नोएडा बेस्ड कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया ने महज 36990 रुपये में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। लोग इस टू-व्हीलर को आम लोगों की टाटा नैनो कह रहे हैं। नेक्सजेन एनर्जिया का कहना है कि यह मॉडल आने वाली पीढ़ी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
जल्द ही आपके नजदीकी डीलरशिप पर
नेक्सजेन एनर्जिया के चेयरमैन पीयूष द्विवेदी का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन को सबके लिए प्रैक्टिकल और अफॉर्डेबल बनाना है, ताकि ग्रीन फ्यूचर के संकल्प को पूरा किया जा सके। कंपनी का उद्देश्य चालू वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री करना और 500 से ज्यादा डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क स्थापित करने के साथ ही ईवी सेक्टर में लगभग 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी देना है। जल्द ही यह स्कूटर बाजार में उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी