Tata Nexon facelift: भारत की स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स का नेक्सॉन फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी इस मिड साइज एसयूवी को जुलाई महीने में पेश कर सकती है। टाटा ने अपनी इस नई एसयूवी को बेहतर लुक देने के लिए इसमें कई एडवांस फीचर्स ऐड किए हैं। वहीं, उम्मीद भी जताई जा रही है Tata Nexon के साथ-साथ TATA Harrier (हैरियर) और TATA Safari (सफारी) का फेसलिफ्ट मॉडल भी मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी अपनी इन गाड़ियों की बिक्री को बढ़ाने के लिए इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम रही है।
यह भी पढ़ें :- MAHINDRA: महिंद्रा की इस कार में मिलेंगे लग्जरी फीचर्स, शार्क मछली से प्रेरित है डिजाइन, मिलती है 4 स्टार रेटिंग
जानिए कैसे होंगे फीचर्स?
टाटा ने अपनी इस कार को काफी आकर्षक बनाने के लिए इसके फीचर्स पर खासा काम किया है और बताया जा रहा है कि पिछली नेक्सॉन कारों के मुकाबले फेसलिफ्ट में आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिनमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए एलईडी टेल लैंप, बड़ा बूटस्पेस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
यह भी पढ़ें :- TATA MOTORS SUV: जुलाई में लॉन्च होगा टाटा नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन, इंटीरियर में होगा बड़ा बदलाव, जानें फीचर्स
जानिए कैसा होगा Tata Nexon facelift का इंजन
2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट (Tata Nexon facelift) मॉडल में नए टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और अपडेटेड स्टाइल के साथ शानदार इंटीरियर देखने को मिलेगा। आपको बता दें, टाटा ने इस मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट मॉडल में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन कंपनी ने नई कर्व एसयूवी में भी यूज किया है, जो 125PS की पावर और 225Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलने की उम्मीद है, जबकि कंपनी के मौजूदा मॉडल में एएमटी ट्रांसमिशन ही दिया हुआ है। इसके अलावा फेसलिफ्ट मॉडल में नया डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें