Nissan Kicks 2024: निसान ने अपनी नई कार तैयार की है। इस SUV की फोटो सोशल मीडिया पर लीक हुई हैं। दअरसल, हम बात कर रहे हैं Nissan Kicks 2024 की। नई किक्स पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़ी नजर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस नई कार को न्यूयॉर्क मोटर शो 2024 में पेश किया गया है, जिसके बाद कार लवर्स की धड़कनें बढ़ गई हैं। जल्द ही इसे इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी है।
हॉरिजेंटल LED लाइट
नई कार स्मार्ट कूपे जैसी टेपरिंग रूफलाइन के साथ मिलेगी। इसमें 19-इंच के बड़े एलॉय व्हील हैं जो इसके लुक्स का बढ़ाते हैं। नई किक्स में आगे की तरफ ग्रिल के चारों ओर एक बड़े काले-फिनिश एरिया के अंतर हॉरिजेंटल LED को इंटीग्रेटेड किया गया है। कार में पीछे की तरफ यूनिट आकार के LED टेललैंप्स एक काले ट्रिम के साथ दिए हैं। नई किक्स में एक पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है जो मित्सुबिशी एक्सफोर्स पर पेश नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
360 ADAS सेफ्टी फीचर्स
इस कार के कुछ वैरिएंट में हेडरेस्ट माउंटेड BOSE स्पीकर भी दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें निसान सेफ्टी शील्ड 360 ADAS सुइट, जिसमें इंटेलिजेंट क्रूज कंट्रोल स्टैंडर्ड तौर पर दिया है। कार के इंटीरियर में पहले की तुलना में अधिक प्रीमियम कंटेंट मिलेगा। इसके सेंटर में 12.3-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। डैशबोर्ड में एक्सफोर्स की तरह डबल लेयर्ड लुक है। इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ HVAC और क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल