spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

क्यों खरीदें महंगी Kia और Creta? जब 7 लाख से कम कीमत पर मिल रही ये धांसू SUV कार, जानें डिटेल

Nissan magnate: निसान मोटर्स इंडिया में किफायती दामों पर हाई माइलेज कार देने के लिए जाना जाता है। कंपनी वैसे तो 10 लाख के अंडर प्राइस रेंज में कई गाड़ियां ऑफर करती है। लेकिन कंपनी की एक धाकड़ कार है Nissan magnate, जो बिग स्पेस के साथ हाई माइलेज देती है।

Nissan magnate

Nissan Magnite शुरुआती कीमत 6.84 लाख रुपये में मिलती है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलती है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन नहीं है। कार में सात इंच का डिजिटल कलस्टर और 458 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यह कार धाकड़ 16 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है। इसमें 70 bhp की पावर जनरेट होती है। कार में 5 स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। कार में एलईडी हेडलाइट, 360 डिंग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह कार 20 kmpl तक की माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Nissan Kicks 2024

यह कार इस साल के अंत तक लॉन्च होगी। इसमें 19-इंच के बड़े एलॉय व्हील हैं। यह 1 लीटर के धाकड़ इंजन के साथ आएगी। इसमें सीएनजी इंजन नहीं मिलेगा। कार में LED  हेडलाइट और टेललाइट मिलेंगे। कार में 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कार में 12.3-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी यह कार अट्रैक्टिव कलर और स्पोर्टी लुक में मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts