spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata punch क्यों खरीदें? जब उसकी कीमत पर मिल रही ये धांसू SUV, 4 स्टार है सेफ्टी रेटिंग

Nissan magnate: बाजार में सस्ती एसयूवी गाड़ियों की डिमांड है, इसी सेगमेंट में एक स्मार्ट कार है Nissan magnate. यह 5 सीटर कार है, जिसे ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार में 16 इंच के अलॉय व्हील का ऑप्शन है, जो इस डैशिंग लुक देता है। बता दें बीते अप्रैल में कंपनी ने अपनी इस जबरदस्त कार की 3,043 यूनिट की सेल की है।

5 स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन

कार में 5 स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। यह कार छह एयरबैग और 360 कैमरा के साथ आती है। कार में पावर स्टीयरिंग और ऑटो एसी का फीचर मिलता है। कार में सात इंच का डिजिटल कलस्टर और 458 लीटर का बूट स्पेस है। यह हाई माइलेज कार है, इसमें 20 kmpl तक की हाई माइलेज मिलती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

स्टाइलिश लुक और हाई पावर

Nissan Magnite शुरुआती कीमत 6.84 लाख रुपये में मिलती है। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है, यह पावरफुल इंजन 70 bhp की पावर देता है। कार में एलईडी हेडलाइट और डिजाइनर ग्रिल दी गई है। यह हाई पावर कार है, जिसे सिटी की स्मूथ सड़कें और टूटी सड़कों के लिए हाई एंड बनाया गया है। कार में हैवी सस्पेंशन पावर मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts