Nissan Weekend Carnival: घर के लिए एक कार खरीदने का सभी सपना देखते हैं। अब निसान से अपनी गाड़ियों को खरीदने का सुनहरा मौका दिया है। कंपनी ने अपनी हाई सेल कार पर 1.35 लाख रुपये की छूट दी है। दरअसल, निसान मोटर ने Weekend Carnival लगाया है। जिसमें 9,15 और 16 जून 2024 को Nissan Magnite की MT XE और AMT XE कुछ चुनिंदा वेरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Nissan Magnite में 7 वेरिएंट और 8 कलर ऑप्शन
इस ईवेंट में कार बुक करने पर डीलरशिप पर कुछ एक्सेसरीज और अन्य गिफ्ट भी दिए जाएंगे। निसान का दावा है कि मई 2024 में कंपनी की गाड़ियों की कुल 6,204 यूनिट की सेल हुई है। जो अप्रैल के 3043 यूनिट की तुलना में ज्यादा है। Nissan Magnite में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में 7 वेरिएंट और 8 कलर ऑप्शन मिलते आते हैं। कार में 100 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क मिलती है।
Weekend Carnival में एक्सचेंज और लॉयल्टी ऑफर
बता दें निसान मोटर अपने Weekend Carnival में एक्सचेंज और लॉयल्टी ऑफर, ती साल का प्री-पेड मेंटेनेंस प्रोग्राम, विशेष फाइनेंस ऑप्शन कई प्रोग्राम लेकर आया है। Nissan Magnite में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। यह 5 सीटर कार है और इसका बेस मॉडल 6.84 लाख रुपये में आता है। कार में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। कार में 19.34 kmpl तक की हाई माइलेज निकलती है।