Nissan Magnite discounts: कार कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने के लिए गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। इस लिहाज से कार खरीदने के लिए मई 2024 बेस्ट है। आइए आपको उन गाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Nissan Magnite में मिलता है बड़ा बूट स्पेस
निसान मैग्नाइट पर कंपनी कुल 87000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट शामिल है। यह 5 सीटर धाकड़ कार है, जिसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर दिया गया है। हिल होल्ड असिस्ट से ऊंचाई के रास्तों पर कार पीछे घिसकने से रोकने में मदद मिलती है। बता दें इस सॉलिड कार की 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस जबरदस्त कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
maruti wagon r के सीएनजी पर भी छूट
मारुति अपनी ऑल टाइम फेवरेट कार पर हाई डिस्काउंट दे रहा है। इस पर 58000 रुपये की बचत हो रही है। बता दें इस कार में सीएनजी इंजन भी आता है और यह शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह पांच सीटर कार है, जिसमें टू व्हील ड्राइव मिलता है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह कार सीएनजी पर 30 किलोमीटर प्रति किलो तक माइलेज आसानी से निकाल लेती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद