spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Nissan बेच रहा सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार, कीमत 7 लाख से शुरू, बुकिंग करवाने में आप क्यों कर रहे देरी

Nissan Magnite: कार बाजार में इन दिनों अलग-अलग कार कंपनियों में सस्ती कार पेश करने का मानो मुकाबला चल रहा है। कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने के लिए सभी हथकंडे अपना रहीं हैं। इसी कड़ी में एक कार बाजार में 7 लाख से कम कीमत में उपलब्ध है। यह एसयूवी कार है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल समेत सभी एडवांस फीचर्स मौजूद हैं। हम बात कर रहे हैं Nissan Magnite की। कंपनी अपनी इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर करती है। यह कार अलॉय व्हील के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ मिलते हैं सात वेरिएंट

Nissan Magnite का बेस मॉडल 6.84 लाख रुपये में आता है। कार का टॉप मॉडल 12.90 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। यह 5 सीटर कार है और इसमें अलग-अलग वेरिएंट में 17.4 से लेकर 19.34 kmpl तक की हाई माइलेज मिलती है। इस धांसू एसयूवी में XE, XL, XV, Turbo, Premium, Premium Turbo (O), और Geza Edition कुल 7 वेरिएंट मिलते हैं। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स

कार में अट्रैक्टिव 8 कलर ऑप्शन आते हैं

कार में अट्रैक्टिव 8 कलर ऑप्शन आते हैं। यह कार 100 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क देती है। कार में न्यू जनरेशन के लिए अट्रैक्टिव 8 कलर ऑप्शन मिलते हं। Nissan की इस कार में 1-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन नहीं है। कार में एलईडी लाइट्स और आकर्षक जे-आकार की डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) दी गई हैं। कार में एप-कंट्रोल इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग और 16 इंच के टायर साइज मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts