spot_img
Friday, December 20, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कार लवर्स के आ गए मजे, गर्मी में ये कंपनी दे रही फ्री AC सर्विस कराने का मौका

Nissan free ac check up: निसान मोटर इंडिया ने देशभर में अपने ग्राहकों को गर्मी का तोहफा दिया है। कंपनी अगले दो महीने के लिए फ्री एसी चेकअप कैंप शुरू किया है। यह वर्कशॉप 15 जून, 2024 तक चलेगा। निशान अपनी किफायती गाड़ियों और हाई माइलेज के लिए जाने जाती है। इस दौरान सभी ग्राहकों को कई तरह की सर्विस और डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा। आपको इस कैंप का लाभ उठाने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट लेना होगा।

देशभर में 120 सर्विस वर्कशॉप

जानकारी के अनुसार निसान के सर्विस प्रोफेशनल्स यह चेकअप कैंप का कंडक्ट कर रहे हैं। इसमें निसान के ओरिजिनल स्पेयर पार्ट्स के साथ कस्टर्स के लिए बेहतर सुविधा का इंतजाम किया गया है। गौरतलब है कि कंपनी के देशभर में 120 सर्विस वर्कशॉप हैं। कैंप में 20 पॉइंट चेकअप की सुविधा दी जा रही है, जिसमें निशुल्क कार टॉप वाश और पीएमएस (पीरियॉडिकल मेंटेनेंस सर्विस) चुनने वाले ग्राहकों के लिए निशुल्क पिकअप एवं ड्रॉप जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

हाई एंड स्टाइलिश कार

इस कैंप में लोगों का पार्ट्स/एक्सेसरीज पर छूट दी गई है। लोगों को लेबर चार्ज पर 20% एवं वैल्यू एडेड सर्विस (वीएएस) पर 10% तक की छूट दी जाएगी। निशान की पांच और सात सीटर दोनों कार ऑपशन मिलते हैं। कंपनी की हाई एंड कार होती हैं, जिन्हें सिटी की स्मूथ सड़क के साथ टूटी सड़कों पर हाई परफॉमेंस के लिए बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts