Nissan X-Trail: निसान अपनी गाड़ियों में कम कीमत में ज्यादा देने के लिए जाना जाता है। इसी मद्देनजर कंपनी अपनी नई कार लेकर आई है जिसका नाम है Nissan X-Trail. यह बिग साइज एसयूवी कार है जिसे हाल ही में इंडिया में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ग्लोबल मार्केट में यह एसयूवी कार पहले से मौजूद है अब इसके जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने की उम्मीद है। आइए आपको इसके लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स बताते हैं।
मल्टी पर्पज कार है X-Trail
Nissan X-Trail में पावरफुल 1995 cc का दमदार इंजन दिया गया है। यह अपने सेगमेंट में Toyota Fortuner और MG Gloster को चुनौती देती है। यह मल्टी पर्पज कार है, जिसमें पांच से सात सवारियां और पूरी फैमिली का सामान लेकर हम आराम से मनाली और लद्दाख जैसी जगहों पर इससे घूमने जा सकते हैं।
एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
कार में अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, पूरी तरह डिजिटल डिस्प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है, जो किसी भी चीज के कार के अधिक नजदीक आने पर अलर्ट जारी करता है। यह कार फरवरी 2024 तक भारत में लॉन्च कर दी जाएगी।
कार में 142 bhp की हाई पावर
इस धाकड़ कार में 142 bhp की हाई पावर जनरेट होती है, जिससे यह कार पानी, मिट्टी और ऊचांईयों पर भी आसानी से भी हैवी लोड के साथ चल सकती है। अनुमान है कि कार की शुरुआती कीमत 40 लाख एक्स शोरूम रखी जा सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी कार की कीमत और लॉन्च के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।