- विज्ञापन -
Home Auto Nissan X-Trail Launch: जल्द दस्तक देगी निसान की ये धांसू एसयूवी, मिलेगा...

Nissan X-Trail Launch: जल्द दस्तक देगी निसान की ये धांसू एसयूवी, मिलेगा माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन, जानें फीचर्स

Nissan X-Trail Launch Updates: टोयोटा फॉर्च्यूनर का भारतीय बाजार में अलग ही दबदबा है और ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर है। इस एसयूवी का मुकाबला भारतीय बाजार में कोई एसयूवी नहीं कर पाती है, लेकिन अब निसान टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। अपने सेगमेंट में फॉर्च्यूनर का जो रुतबा है, उसे टक्कर दे पाना इतना आसान नहीं होगा।है। पिछले साल निसान ने अपनी एक्स-ट्रेल एसयूवी को पेश किया था और कई बार इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस एसयूवी को इस साल 2023 में लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें :- HYCROSS VS CRYSTA: एमपीवी खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जानें हाईक्रॉस और इनोवा में कौन है बेहतर, फीचर्स से इंजन तक की…

सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड

निसान कंपनी की नई एसयूवी रेनो-निसान के सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और सीबीयू (कंप्लीटली बिल्ट-अप) यूनिट के तौर पर भारत में दस्तक दे सकती है। वहीं, कंपनी की नई एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) अगर लॉन्च होती है, तो ये ई-पावर हाइब्रिड कार कंपनी की भारत में पहली कार होगी। ग्लोबल लेवल पर इस एसयूवी में 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन मिलेगा। निसान एसयूवी में मिलने वाला माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 2WD (टू-व्हील ड्राइव) सेटअप 163PS पावर और 300Nm टार्क जनरेट करेगा। निसान की एसयूवी 9.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी है और 200 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है।

ई-पावर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन

निसान की नई एसयूवी में ई-पावर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में भी 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें 2WD और AWD ड्राइवट्रेन का ऑप्शन मिलेगा। 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 300Nm/204PS और 525Nm/213PS आउटपुट जेनरेट करेगा और 8 सेकंड (2WD) और 7 सेकंड (4WD) में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और टॉप स्पीड की बात करें तो 2WD 170 किमी प्रति घंटा और 4WD 180 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है।

यह भी पढ़ें :- TATA NEXON FACELIFT: इस महीने दस्तक देगी नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल, 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेंगे कई फीचर्स

फीचर्स

निसान की नई एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), 12.3 इंच वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.8 इंच हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 12.3 इंच वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और LED हेडलैंप जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version