Nissan X-Trail launch: निसान कम कीमत में ज्यादा देने के लिए इंडियन मार्केट में मिडिल क्लास में एक पॉपुलर ब्रांड है। चूंकि इन दिनों एसयूवी कार ज्यादा डिमांड में हैं इसलिए कंपनी ने अपनी नई धाकड़ कार लॉन्च करने की योजना तैयार की है। यह कार सात सीट ऑप्शन में आती है और ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद है। इस नई जबरदस्त कार का नाम है Nissan X-Trail. इस एसयूवी कार में 1995 cc का धाकड़ इंजन मिलता है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
कार में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है
कार में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा है, और अनुमान है कि यह शुरुआती कीमत 40 लाख रुपए में ऑफर की जाए। Nissan X-Trail में 142 bhp की पावर आती है, जो खराब रास्तों पर हाई पावर देती है। कार में सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। कार में 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों आते हैं।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
कार में सॉलिड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं
Nissan X-Trail पहले से मौजूद Toyota Innova और Mahendra xuv 700 को टक्कर देगी। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो इसे हाई क्लास लुक देता है। इसमें हिल होल्ड असिस्ट का फीचर है। कार में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल है, जिससे चारों टायर बैलेंस रहते हैं, तेज गति में यह कार को एक्सीडेंट से बचाते हैं।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं