नई दिल्ली। भारत की जानी-मानी कंपनी ओला एक नई इलेक्ट्रोनिक स्पोर्ट्स कार मार्किट में लांच करने वाली है। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर बताया कि हम भारत के लिए अब तक की सबसे स्पोर्टी कार बना रहे है। ओला की आने वाली इलेक्ट्रोनिक कार और स्कूटर की एस 1 सीरिज़ के मूव ओएस 3 अपडेट के बारे में भी जानकारी दी। अपकमिंग इलेक्ट्रोनिक कार सिल्हूट का एक छोटा सा वीडियो क्लिप भी शेयर किया है।
Bhavish Aggarwal, founder and chief executive officer of Ola, said that the mobility firm is planning to bring a new electric sports car for Indian consumers…#TechInformer pic.twitter.com/q7C0l3MTBl
— Tech Informer (@Tech_Informer_) July 18, 2022
Ola has yet again posted a new teaser video of its upcoming electric car with the caption – “We’re going to build the sportiest car ever built in India!”. Click to know more about it.https://t.co/6TQcEIRkyT#CWNews #Ola #EV pic.twitter.com/vhrFk3VnbV
— CarWale (@CarWale) July 18, 2022
ओला के सीईओ अग्रवाल ने MoveOS3 साॅफ्टवेयर अपडेट के बारें में भी बहुत सी जानकारी शेयर की है जो बहुत जल्द Ola S1 और Ola S1 Pro स्कूटर में आएगा। उन्होनें अपने ट्वीट में कहा कि हिल होल्ड , प्रॉक्सिमिटी अनलॉक और Key शेयरिंग जैसे फीचर भी MoveOS3 में मिलने वाले है। इसके अलावा इसमें ब्रेक रीजनरेशन वर्जन टू ,हाइपर चार्जिंग और भी अन्य फीचरके बारे में लेटेस्ट अपडेट में बताएंगे।
इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में आग लगने से ओला को हुआ तगड़ा नुकसान
इस कार को फेस्टिव सीजन में या फिर दीवाली के आसपास ओएस अपडेट लोगों को बताएगें। वर्तमान में ओला की Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रोनिक स्कूटर भारत में बेची जा रही है। ये इलेक्ट्रिक दो पहिया स्कूटर की काफी डिमांड है लेकिन पिछले कुछ महीनों से इसकी बिक्री में कमी देखी जा रही है। ओला के लिए पिछले कुछ महीनें ठीक नही रहे। इलेक्ट्रोनिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं सामने आने के कारण ओला को काफी नुकसान और सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। बढ़ती गर्मी से ओला के इलेक्ट्रॉनिक स्कूटरों में आग लग गई जिसके कारण इन स्कूटर्स से लोगों का विश्वास उठ गया। ओला अब नई टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में मूव टू ओस फीचर के साथ यूजर्स को लुभा रहा है।
Also Read…Maruti Vitara Brezza: कंपनी ने कार को Modify कर बनाया शानदार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश…!