spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सस्ते में Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका, शानदार मॉडल्स पर मिल रही 25 हजार तक की छूट

Ola Electric: ओला के ईवी स्कूटर बाजार में अपने स्लीक डिजाइन और हाई स्पीड के लिए जाने जाते हैं। आए दिन कंपनी अपने इन स्मार्ट स्कूटरों में नेविगेशन, मोबाइल स्टैंड, ग्राफिक्स कुछ न कुछ बदलाव कर न्यू जनरेशन के हिसाब से ट्रेंडी बनाते रहते हैं। अब कंपनी 31 मार्च तक अपने धांसू स्कूटरों पर 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी के अलग-अलग वेरिएंट में 100 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज मिलती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

अलॉय व्हील और हाई पावर

जानकारी के अनुसार ओला एस1 प्रो जेन 2 बाजार में बेस प्राइस 1.47 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह स्कूटर अलॉय व्हील और हाई पावर के साथ आती है। इसमें एलईडी लाइट और आरामदायक सीट डिजाइन दिया गया। कंपनी के इस स्कूटर पर अब डिस्काउंट मिल रही है। इसी तरह ओला के एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब डिस्काउंट के बाद 1.04 लाख रुपये एक्स शोरूम पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

स्कूटर की सीट हाइट 792 mm की है

Ola S1 Air में चलते हुए सड़क पर 90 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। स्कूटर का वजन 108 kg है, जिससे इसे सड़क पर संभालना और चलाना आसान है। स्कूटर सामान्य चार्जर से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, इसमें फास्ट चार्जर से चार्ज करने की भी सुविधा है। स्कूटर में 2700 W की पावर मिलती है। स्कूटर की सीट हाइट 792 mm की है। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts