spot_img
Monday, April 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

OLA Electric: मई में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की जम कर हुई बिक्री, कंपनी ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें कीमत

OLA Electric: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की बहुत डिमांड है, हर दिन बाजार में नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एंट्री हो रही है। इसी बीच भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बहुत मांग हो रही है। बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी है। मई महीने में ओला इलेक्ट्रिक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है और 35 हजार यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस साल ओला ने बिक्री में 300 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हासिल की है।

3 तिमाहियों से है टॉप पर 

ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी बन गई है। आपको बता दें, ओला इलेक्ट्रिक पिछली 3 तिमाहियों से लगातार बिक्री चार्ट में टॉप पर है। ओला इलेक्ट्रिक भारत में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी होने के साथ सबसे बड़ी ईवी कंपनी है।

15 हजार महंगी हुई ये स्कूटर

भारत की सबसे पॉपुलर टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी ओला का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो की कीमत अब 1,39,999 रुपये हो गई है। एस1 की कीमत 1,29,999 रुपये और एस1 एयर की कीमत 1,09,999 रुपये हो गई है। आपको बता दें, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में लगभग 15,000 रुपये का इजाफा हो गया है।

 

ओला एस1 प्रो

ओला एस1 प्रो में 4 kWh बैटरी पैक के साथ 8.5 kW मोटर मिलता है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 185 किमी की रेंज ऑफर करता है और टॉप स्पीड की बात करें तो यह स्कूटर 116 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ता है। इसके अलावा ओला एस1 में 2 kWh और 3 kWh बैटरी ऑप्शन मिलता है, लेकिन एस1 प्रो में केवल 4 kWh बैटरी पैक मिलता है।

35 हजार इलेक्ट्रि्क स्कूटर की हुई बिक्री 

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बिक्री में मई महीने में नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें ओला इलेक्ट्रिक के 35,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री हुई है। इस हिसाब से ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल बिक्री में 300 परसेंट की बढ़ोत्तरी दर्ज की है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts